scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिमनीष सिसोदिया से 9 घंटे पूछताछ, बोले- सीबीआई ने AAP को छोड़ने का बनाया दबाव

मनीष सिसोदिया से 9 घंटे पूछताछ, बोले- सीबीआई ने AAP को छोड़ने का बनाया दबाव

सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई ऑफिस जा कर पता चला कि बीजेपी किस तरह सीबीआई का असंवैधानिक तरीके दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया से सोमवार को सीबीआई ने अपने ऑफिस में 9 घंटे पूछताछ की, उसके बाद वह वहां से रवाना हो गए हैं. सिसोदिया ने सीबीआई ऑफिस से आने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा साइड में उन पर ऑपरेशन लोटस के तहत आम आदमी पार्टी को छोड़ने का दबाव बनाया गया.

मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘आज उन्हें सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था और उनसे 9 घंटे पूछताछ की गई. उन्होंने कहा एक्साइज पॉलिसी में जो कथित तौर पर घोटाला हुआ है उसके बारे में पूछताछ की गई. लेकिन सीबीआई ऑफिस में देखा कि वहां घोटाले को लेकर तो कोई मसला ही नहीं है. सारा केस फर्जी है.’

आप नेता ने कहा कि इन्होंने (बीजेपी) वालों केस सीबीआई में किसी घोटाले की जांच के लिए नहीं करा रखा है. इन्होंने इसे वास्तव में दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को कामयाब कराने के लिए ये केस करा रखा है. ये बात मुझे पहले से पता थी लेकिन सीबीआई ऑफिस जा कर पता चला कि बीजेपी किस तरह सीबीआई का असंवैधानिक तरीके दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल कर रही है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक्साइज पॉलिसी पर बात हुई लेकिन साइड में मुझ पर दबाव बनाया गया कि आप ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) छोड़ दो, आप में क्यों हो. मैंने कहा क्यों तो बोला गया कि ये केस ते फिर ऐसे चलते रहेंगे. मैंने कहा ये तो केस है ही नहीं ये तो खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा मुझसे कहा कि सत्येंद्र जैन पर कौन से सच्चे केस हैं, वो भी चल रहे हैं. 6 महीने वे जेल रह सकते हैं तो आप भी रह सकते हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी तो बहुत गंदी पार्टी है उसके लिए आप थोड़ी छोड़ सकता हूं. तो बोले कि नहीं ये केस आप पर तो चलते रहेंगे फिर वहां वे आपको मुख्यमंत्री भी बनाएंगे. तो उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के लिए थोड़े आए हैं, शिक्षा के लिए आए हैं. ईमानदारी से काम करने के लिए आए हैं.

सिसोदिया ने कहा कि वह साफ-साफ बोल दिए कि दिल्ली में रिक्शे वाले के बच्चे के इंजीनियर बनने पर जो खुशी मिलती है वह सीएम बनके खुशी नहीं मिलती. मेरा जीवन शिक्षा को समर्पित है. मैं इस तरह ऑपरेशन लोटस के किसी दबाव में नहीं आने वाला. पूरा केस फर्जी है. कोई घोटाला नहीं हुआ है. आज मुझे समझ में आ गया.

गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले साल नवंबर में नई शराब नीति लागू किया था. इस पर बड़ा विवाद हुआ था. इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस नीति में अनियमितताओं को लेकर CBI जांच की सिफारिश कर दी थी. इस मामले में सीबीआई ने पिछले दिनों मनीष सिसोदियो के आवास पर छापे भी मारे थे.


यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए CBI कार्यालय पहुंचे, केजरीवाल बोले- गुजरात में प्रचार से रोकने की कोशिश


 

share & View comments