scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमराजनीति50 Km, 16 विधानसभा क्षेत्र; दूसरे चरण के चुनाव के पहले अहमदाबाद में PM मोदी ने शुरू किया मेगा रोडशो

50 Km, 16 विधानसभा क्षेत्र; दूसरे चरण के चुनाव के पहले अहमदाबाद में PM मोदी ने शुरू किया मेगा रोडशो

50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए रोड शो नरोदा गाम से शुरू हुआ और गांधीनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में समाप्त होगा. जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित प्रमुख हस्तियों के स्मारकों पर कम से कम 35 स्टॉप हैं.

Text Size:

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद में एक विशाल रोड शो किया.

प्रधानमंत्री का काफिला जिन सड़कों से गुजर रहा था, उनके दोनों ओर लोगों का हुजूम लगा हुआ था. लोगों ने उनके काफिले पर फूल बरसाए. उनके पोस्टर लिए भीड़ ‘मोदी-मोदी के नारे लगा रही थी. प्रधानमंत्री को लोगों का अभिवादन करते और हाथ हिलाते हुए भी देखा गया. दो दिनों के अंतराल के बाद, प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर गुजरात चुनाव प्रचार अभियान में लौट आए. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 16 विधानसभा क्षेत्रों में उनका तीन घंटे का मेगा रोड शो चल रहा है.

50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए रोड शो नरोदा गाम से शुरू हुआ और गांधीनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में समाप्त होगा. जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित प्रमुख हस्तियों के स्मारकों पर कम से कम 35 स्टॉप हैं.

ठक्करबापानगर, बापूनगर, निकोल, अमराईवाड़ी, मणिनगर, दानिलिम्बडा, जमालपुर खाड़िया, एलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोडिया, नारनपुर, साबरमती कुछ ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री अपने रोड शो में कवर कर रहे हैं.

दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री जहां गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे थे, वहीं गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी था. मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं.

2017 के गुजरात चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कुल 182 सीटों में से 99 सीटों पर सिमट गई. पार्टी पिछले 27 वर्षों से सत्ता में है और नरेंद्र मोदी राज्य के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री हैं.

इस बार, पीएम मोदी, अमित शाह और सीआर पाटिल के नेतृत्व में पार्टी का लक्ष्य 140 से अधिक सीट हासिल करना है. राज्य लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है और पार्टी की नजरें सातवीं बार सत्ता में वापसी पर टिकी हैं.

इस बीच, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान गुरुवार शाम पांच बजे संपन्न हो गया, जिसमें कुल 56.75 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ.

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ा था. प्रमुख उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने खंभालिया से, कांग्रेस के पूर्व नेता और भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने वीरमगाम से, पूर्व कांग्रेस नेता और अब भाजपा उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर दक्षिण से चुनाव लड़ा.

आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कटारगाम निर्वाचन क्षेत्र से, गुजरात के गृह मंत्री (राज्य) हर्ष सांघवी ने माजूरा से, रिवाबा जडेजा ने जामनगर उत्तर से, गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने भावनगर ग्रामीण से, कुंवरजी बावलिया ने जसदान से, कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी से और जयेश रादडिया ने जेतपुर से चुनाव लड़ा.

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ेंः गुजरात की सड़कों पर भी दिखा योगी का बुल्डोजर; शाह, नड्डा और ईरानी भी उतरे BJP के प्रचार में 


 

share & View comments