scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिAAP नेता सोमनाथ भारती पर UP के अस्पतालों की हालत पर अभद्र टिप्पणी पड़ी भारी, हुई जेल

AAP नेता सोमनाथ भारती पर UP के अस्पतालों की हालत पर अभद्र टिप्पणी पड़ी भारी, हुई जेल

आप विधायक भारती पर दो दिन में दो एफआईआर दर्ज हुईं हैं. एक अस्पतालों की हालत पर अभद्र टिप्पणी और दूसरी पुलिस के साथ अभद्रता करने के आरोप में.

Text Size:

लखनऊ: दिल्ली की मालवीय नगर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती पर यूपी में दो दिन के भीतर दो FIR दर्ज की गई हैं. वहीं एक मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है.

यूपी के अस्पतालों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में पुलिस भारती को रायबरेली से गिरफ्तार कर अमेठी ले गई. बाद में भारती को सुलतानपुर जिले में स्थित एमपी/एमएलए अदालत में पेश किया गया. जज पीके जयंत ने भारती की जमानत अर्जी खारिज कर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय करते हुए उन्हें जेल भेज दिया.

क्या था मामला

दरअसल, अमेठी में स्कूलों व अस्पतालों का निरिक्षण करते समय भारती ने बयान दिया था- ‘हम केजरीवाल मॉडल लेकर आए हैं, और जब हम उत्तर प्रदेश के स्कूल को देख रहे हैं, यहां के अस्पताल को देख रहे हैं, ऐसी बदतर हालत में हैं कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं.’

इस बयान पर आपत्ति जताते हुए अमेठी निवासी शोभनाथ साहू की तहरीर पर जगदीशपुर पुलिस ने सोमनाथ भारती पर मुकदमा दर्ज किया. अमेठी पुलिस ने रविवार को धारा 505/153 A के तहत एफआईआर दर्ज कर ली.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भारती रविवार की रात जिला मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रुके थे. सोमवार की सुबह जब वह रायबरेली के स्कूल देखने निकल रहे थे तभी पुलिस से उनकी कहासुनी हो गई. इस बीच एक युवक ने भारती पर स्याही फेंक दी. पुलिस ने भारती पर स्याही फेंकने वाले युवक को पकड़ा लेकिन उसके खिलाफ कोई तहरीर न मिलने पर बाद में उसे छोड़ दिया गया.

इसके बाद भारती पर रायबरेली में भी FIR दर्ज कर ली गई. उन पर पुलिस से बदतमीजी व सीएम योगी पर अपशब्द कहने के मामले में ये मुकदमा दर्ज किया गया.

रायबरेली के एसपी श्लोक कुमार ने दिप्रिंट से कहा, ‘आप विधायक सोमनाथ ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की जिसका वीडियो भी वायरल हुआ. वहीं सीएम योगी पर भी अशोभनीय टिप्पणी की जिसके बाद ये मुकदमा दर्ज किया गया.’

AAP यूपी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने दिप्रिंट से बातचीत में कहा कि ये योगी सरकार की तानाशाही है. वैभव के मुताबिक, ‘हम यूपी में शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे की हकीकत बता रहे हैं तो बीजेपी सरकार हमारे नेताओं पर FIR करा रही है. क्या ये तरीका ठीक है? हम ऐसे नहीं चुप बैठने वाले. सरकार को एक्सपोज करेंगे.’


यह भी पढ़ें: UP में धार्मिक स्थलों का होगा रजिस्ट्रेशन, चंदे-चढ़ावे पर योगी सरकार की नजर, ला रही है अध्यादेश


सोमनाथ भारती ने इस पर ट्वीट किया, ‘झूठे मुकदमे, पुलिस और भाड़े के गुंडों का डर न तो मुझे पहले डरा पाया है और न कभी भविष्य में डरा पाएगा. योगी जी अगर आपने केजरीवाल की तरह जनता का काम किया होता तो आपको यह सब नहीं करना पड़ता. आपका राजनीतिक अंत सुनिश्चित है. पहले स्याही से पुलिस की मौजूदगी में अटैक कराओ फिर मुकदमा.’

वहीं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘योगी जी, हमारे एमएलए सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्‍कूल देखने जा रहे थे. उन पर स्‍याही फेंकवा दी और फ‍िर उन्‍हें ही गिरफ़्तार कर लिया. आपके स्‍कूल इतने ज्‍यादा खराब हैं क्‍या. कोई आपका स्‍कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्‍यों जाते हो. स्‍कूल ठीक कीजिए. नहीं करना आता तो मनीष सिसौदिया से पूछ लीजिए.

बता दें कि बीते दिनों लखनऊ में सरकारी स्कूलों का हाल देखने आए मनीष सिसौदिया को भी स्कूलों तक जाने से पुलिस ने रोका था.

share & View comments