scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिराहुल गांधी को 12 तुगलक लेन का बंगला फिर से मिला, लेकिन अभी जाने का फैसला नहीं : सूत्र

राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन का बंगला फिर से मिला, लेकिन अभी जाने का फैसला नहीं : सूत्र

सूत्रों ने कहा, "राहुल गांधी को एक सांसद के तौर पर दिल्ली में बंगला आवंटित किए जाने की एस्टेट ऑफिस से आधिकारिक पुष्टि मिल गई है."

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद संसद की सदस्यता वापस मिल गई है, उन्हें 12 तुगलक लेन का बंगला फिर से अलॉट कर दिया गया है, पार्टी के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. वहीं  राहुल 12-13 अगस्त को अपने लोकसभा क्षेत्र केरल के वायनाड का दौरा करेंगे.

सूत्रों ने कहा, “राहुल गांधी को एक सांसद के तौर पर दिल्ली में बंगला आवंटित किए जाने की एस्टेट ऑफिस से आधिकारिक तौर से पुष्टि मिल गई है.”

सूत्र के मुताबिक, कांग्रेस नेता को उनका पुराना आवास वापस मिलने की आधिकारिक पुष्टि पर अभी फैसला लेना बाकी है.

सूत्र ने कहा, “फिलहाल, उन्हें उनके पहले वाले आवास, 12, तुगलक लेन की पेशकश की गई है, लेकिन उन्हें इस पर अभी फैसला लेना है.”

कांग्रेस सांसद राहुल के पास इसका जवाब देने के लिए 8 दिन का समय है.

मंगलवार के घटनाक्रम को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा तो कांग्रेस नेता ने जवाब दिया, “मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है.”

लोकसभा की हाउस कमेटी ने उन्हें (राहुल को) ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 2 साल की सजा सुनाई गई, तो निचले सदन से डिस्क्वालीफाइड किए जाने के बाद 24 मार्च को गांधी से जिस बंगले को खाली करने के लिए कहा था, उसी को फिर से अलॉट करने का फैसला किया है.

सोमवार को, लोकसभा सचिवालय ने उक्त मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाए जाने के बाद गांधी की निचले सदन की सदस्यता फिर से बहाल कर दी है.

बंगला खाली कराने का कदम सूरत सत्र न्यायालय द्वारा 20 अप्रैल को मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के अंतरिम आवेदन पर आदेश सुनाए जाने के एक दिन बाद आया था. गांधी ने 22 अप्रैल को लुटियंस दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था.

राहुल गांधी इसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ रोड स्थित निवास पर चले गए थे.

गौरतलब है कि गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए थे और तीन बार इस सीट से सांसद रहे. उन्होंने 2019 में केरल के वायनाड संसदीय सीट से चुनाव जीता.

राहुल अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का करेंगे दौरा

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को बताया कि राहुल गांधी 12-13 अगस्त को दो दिन के लिए केरल के अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे.

संसद में लोकसभा सदस्य के तौर पर सोमवार को फिर से वापसी के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी. इस संबंध में, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्विटर पर लिखा, “राहुल गांधी जी 12-13 अगस्त को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में होंगे! वायनाड के लोग इस बात से खुश हैं की लोकतंत्र की जीत हुई है और उनकी आवाज वापस संसद में लौट आई है! राहुल महज एक सांसद नहीं, बल्कि उनके परिवार के एक सदस्य हैं!”


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार लैपटॉप आयात पर रोक लगाकर चीन को नुकसान पहुंचाना चाहती है, पर इससे भारत का ही नुकसान होगा


 

share & View comments