scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होममत-विमतमोदी सरकार को नागरिकता कानून से ध्यान हटाकर अर्थव्यवस्था को सबसे ऊपर प्राथमिकता देनी होगी

मोदी सरकार को नागरिकता कानून से ध्यान हटाकर अर्थव्यवस्था को सबसे ऊपर प्राथमिकता देनी होगी

असली सवाल यह है कि सरकार उन आर्थिक सुधारों को लागू करने पर कितनी राजनीतिक पूंजी लगाना चाहती है, जो सुधार किसी-न-किसी तबके के बीच आलोकप्रिय हो सकते हैं?

Text Size:

बजट का समय आते ही करों की दरों और राजस्व (टैक्स रेवेन्यू) को लेकर चर्चाएं आश्चर्यजनक रूप से बढ़ जाती हैं, हालांकि केंद्रीय बजट में इनका हिस्सा केवल 60 फीसदी ही है. मनमोहन सिंह की सरकार के आखिरी बजट में यह हिस्सा करीब 52 फीसदी था. बाकी 40 फीसदी यानी करीब 11 खरब में करों से इतर मदों (घाटे को पूरा करने के लिए लिये गए उधार समेत) के जरिए होने वाली आमदनी (नॉन टैक्स रेवेन्यू) शामिल है. लेकिन नॉन टैक्स रेवेन्यू कैसे बढ़ाई जाए या खर्चों में बचत करके उधार की मात्रा को घटाने पर ध्यान नहीं दिया जाता. आश्चर्यजनक बात यह है कि टैक्स रेवेन्यू की वृद्धि दर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर से ऊंची है, फिर भी नॉन टैक्स रेवेन्यू उम्मीद से कम रहा है.

अगर टैक्स रेवेन्यू अच्छा रहा है तो इसके लिए 2014-16 में तेल के मामले में निकली लॉटरी का शुक्रिया अदा कीजिए. उस समय तेल की कीमतों में भारी गिरावट का फायदा उठाते हुए अरुण जेटली ने टैक्स रेवेन्यू को बढ़ाया, हालांकि इसका कुछ हिस्सा उपभोक्ताओं को भी देना पड़ा. व्यक्तिगत टैक्स और जीएसटी के मामले पर भी कुछ करना बाकी रह गया है. लेकिन आज जबकि इन मसलों को लेकर हवा में तमाम तरह की बातें फैली हुई हैं, नॉन टैक्स रेवेन्यू पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसमें टेलिकॉम जैसे सेक्टरों से विनिवेश से आमद में बार-बार कमी और राजस्व का कुप्रबंधन हो रहा है.

राजस्व की भूखी सरकार अपनी ही कंपनियों का सहारा ले रही है, उन्हें लाभांश भुगतान बढ़ाने या उसकी खातिर उधार लेने के लिए कह रही है. इस साल नॉर्थ ब्लॉक के लंबे हाथ रिजर्व बैंक से सरप्लस बटोरने के लिए मुंबई तक पहुंच गए.
इसका दूसरा पहलू यह कहानी है कि पैसा कहां जाता है. सरकारी बैंकों के बैलेंस शीट को दुरुस्त करने के लिए खरबों रुपये इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जबकि हाइवे और रेलवे में लगाए गए खरबों से वह लाभ नहीं मिल रहा है जो मिलना चाहिए था. रेलवे तेज रफ्तार और ज्यादा क्षमता वाला फ्रेट कॉरीडोर बनाने के अंतिम चरण में है लेकिन उसे निश्चित पता नहीं है कि इस कॉरीडोर के लिए किस तरह की ट्रैफिक आएगी, जबकि मौजूदा रेल ट्रैफिक में कंटेनर का आंशिक उपयोग ही हो रहा है और कॉरीडोरों में नए केंद्र अभी सक्रिय नहीं हुए हैं.


यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था पर संकट के बीच राजनीतिक महत्वाकांक्षा दर्शाती है कि भाजपा की प्राथमिकताएं सही नहीं है


इस बीच, डाक विभाग को चलाए रखने के लिए अलग से 20,000 करोड़ रुपये लगाए जा रहे हैं, ताकि वेतन और पेंशन के बिल इसकी आमदनी से बड़े हैं. उधर, हमेशा घाटे में रहने वाली एअर इंडिया और बीएसएनएल का घाटा तो हजारों करोड़ रुपये में है ही. पोस्टल नेटवर्क का बैंक में बदलने की केवल बातें ही हो रही हैं. अगर सरकार संबंधित कंपनियों और मंत्रालयों से बेहतर कामकाज की मांग करे तो बजट के नॉन टैक्स हिस्से को ताकत मिलेगी और निकम्मी कंपनियों को समर्थन देने के लिए कम खर्च करना पड़ेगा.

विडंबना यह है कि सरकार सोचती है कि इन कंपनियों को देने के लिए उसके पास ढेर सारा पैसा है, जबकि सच यह है कि एक दशक पहले के मुक़ाबले आज वह पैसे के लिए ज्यादा मोहताज है. क्या खाद्य भंडार की व्यवस्था को और कार्यकुशल बनाई जा सकती है? क्या केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्से में से बिजली जेनेरेटरों को भुगतान बढ़ाया जा सकता है? क्या निजी बंदरगाहों को व्यापार करने देकर यह देखा जा सकता है कि वे कम लागत में और समय पर काम कर सकते हैं, क्योंकि सरकारी बंदरगाह इनमें से दोनों काम नहीं कर पारहे हैं? क्या कीमतों के निर्धारण में राजनीतिक दखल खत्म किया जा सकता है ताकि सब्सिडी बिल में कटौती की जा सके?


यह भी पढ़ें : निर्मला सीतारमण को 2020 के बजट में हकीकतों से तालमेल बिठाना जरूरी है


संक्षेप में, सरकारी पैसे को आगे बढ़ाने के कई रास्ते हैं. सरकार ने नागरिकता कानून के संशोधन में जो ज़िद दिखाई है वैसी ज़िद वह दूसरे कामों में दिखाती तो क्या होता? असली सवाल यह है कि सरकार उन आर्थिक सुधारों को लागू करने पर कितनी राजनीतिक पूंजी लगाना चाहती है, जो सुधार किसी-न-किसी तबके के बीच अलोकप्रिय हो सकते हैं? एअर इंडिया को अगर बेचा नहीं जाता तो क्या उसे बंद किया जाएगा? आखिर, कई निजी विमान कंपनियों को बंद किया जा चुका है, तो एअर इंडिया को क्यों नहीं? इस तरह के फैसले करने के लिए सरकार को अर्थव्यवस्था को सबसे ऊपर प्राथमिकता देनी होगी, जो फिलहाल नहीं दी जा रही है.

(इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments