scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होममत-विमतसैन्य स्तर की बातचीत से चीन को भारत से ज्यादा फायदा हुआ, शी को ब्रिक्स और जी-20 में मिली जगह

सैन्य स्तर की बातचीत से चीन को भारत से ज्यादा फायदा हुआ, शी को ब्रिक्स और जी-20 में मिली जगह

अगस्त में भारत और चीन के बीच दो सैन्य स्तर की वार्ता के बावजूद पीपल्स लिबरेशन आर्मी अपनी स्थिति से एक इंच भी पीछे नहीं हटी है.

Text Size:

अगस्त में भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 19वें दौर की वार्ता के बाद से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवादों पर कोई प्रगति नहीं हुई है. एक चीनी विशेषज्ञ ने कहा कि 2023 कैंप डेविड समझौता ‘नए शीत युद्ध के लिए पहला मौका’ है. बीजिंग ने ताइवान के आसपास नए अभ्यास शुरू किए लेकिन इस बार कोई समय सीमा तय नहीं की गई है. चाइनास्कोप बता रहा है कैंप डेविड समझौते और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बीच वर्ल्ड डेवलेपमेंट के बारे में.

सप्ताह भर में चीन

भारत और चीन ने कहा है कि वे कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता के 19वें दौर के बाद सीमा गतिरोध को “आगे की ओर देखते हुए” हल करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बयान का अपेक्षाकृत सकारात्मक स्वर दोनों पक्षों के अपने नेताओं को आगामी ब्रिक्स और जी-20 बैठकें आयोजित करने देने के हितों से अधिक जुड़ा है.

पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के बीच 13 से 14 अगस्त तक दो दिनों तक बातचीत हुई.

संयुक्त बयान में कहा गया, “दोनों पक्षों ने खुले और दूरदर्शी तरीके से विचारों का आदान-प्रदान किया और शेष मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के लिए सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से संचार और बातचीत की गति बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की.”

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार हैं. दक्षिण अफ्रीका में चीन के राजदूत चेन जियाओदोंग ने पुष्टि की है कि बैठक के दौरान दोनों पक्ष सीधी बातचीत करेंगे.

बीजिंग के लिए, ब्रिक्स और जी-20 महत्वपूर्ण मंच हैं जहां शी चाहेंगे कि उनके सिविलाइज़ेशनल और भूराजनीतिक विचार गूंजें. भारत के साथ एक सौहार्दपूर्ण संयुक्त बयान बीजिंग के लिए एक छोटा पुरस्कार था. लेकिन यह बताना कठिन है कि विश्वास-बहाली (Confidence-Building) उपायों के कुछ आश्वासनों के अलावा नई दिल्ली को बदले में क्या मिला. यदि हम वर्तमान गतिरोध को हल करने के लिए पिछले गतिरोधों को एक प्लेबुक के रूप में ले रहे हैं, तो हम एक भूल कर रहे हैं. अमेरिका-चीन संबंधों का भूराजनीतिक संदर्भ अब पूरी तरह से अलग है.

भारत और चीन ने 18 अगस्त को दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) और चुशुल, लद्दाख में मेजर जनरल स्तर की वार्ता भी की, लेकिन चीनी पक्ष ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि इन वार्ताओं में क्या हुआ.

संयुक्त बयान के साथ, बीजिंग ने ब्रिक्स और जी-20 बैठकों में शी की भागीदारी के लिए जगह बनाया होगा, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पीएलए एक इंच भी पीछे नहीं हटा है.

क्या ब्रिक्स और जी-20 शिखर सम्मेलन में शी की उपस्थिति वह कीमत है जो नई दिल्ली अपनी शांति और सुरक्षा के लिए चुकाने को तैयार है? यह पूरा कार्य-व्यवहार एक बार फिर बीजिंग के पक्ष में है क्योंकि उसे भारत के प्रभाव को दरकिनार करते हुए उभरती अर्थव्यवस्थाओं में अपनी उपस्थिति का दावा करने का मौका मिलता है.

सैन्य स्तर की दो वार्ताओं के बाद भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी के बीच मुलाकात की इजाज़त मिल गई हो, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि बीजिंग के पास देपसांग और डेमचोक से अपनी सेना वापस बुलाने की कोई योजना है.

मेजर जनरल-स्तरीय वार्ता में दोनों सेनाओं के बीच विश्वास-बहाली के बारे में चर्चा के बाद दोनों पक्षों द्वारा अगले कदमों पर चर्चा करने से पहले दोनों क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी होनी चाहिए.

नई दिल्ली को यह समझना चाहिए कि बातचीत के माध्यम से अल्पकालिक राहत पाने से चीन के साथ दीर्घकालिक शांति नहीं आएगी. तब नहीं जब बीजिंग भारत का सामना करने के लिए अगली पीढ़ी के सैनिकों को प्रशिक्षित कर रहा हो.

यदि हमारी कूटनीति का लक्ष्य केवल इवेंट मैनेजमेंट है, तो हम विश्व व्यवस्था में अपना स्थान खो देंगे, भले ही बीजिंग सीमा गतिरोध पर मामूली रियायतें दे.

इन सबके बीच, चीनी राज्य मीडिया भारत के साथ सीमा की रक्षा के लिए आदर्श पीएलए सैनिकों को बढ़ावा देना जारी रखता है. इनमें कजाख मूल के पीएलए मेडिकल डॉक्टर आयदीन तुर्सुनबेक भी शामिल हैं, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों बोलते हैं.

शी के नए चीन के पहली पीढ़ी के अल्पसंख्यक नेता कहे जाने वाले आयडिन चीन की सीमाओं की रक्षा में सबसे आगे हैं. वह दक्षिणी झिंजियांग सैन्य जिला रेजिमेंट के डिप्टी कमांडर और 14वीं नेशनल पीपल्स कांग्रेस के प्रतिनिधि हैं.

गलवान संघर्ष को याद करते हुए आयडिन ने कहा, “हमारे चिकित्सक हमारे लड़ाकों के पीछे रहते हैं, हमारे योद्धा हमलावर विदेशी दुश्मन का पूरे फोकस के साथ पीछा करते हैं, जब आप जानते हैं कि जीवन और मृत्यु का क्या मतलब है. मुझे फिर से ऊर्जा भरनी होगी. यह ऐसी लड़ाई है जिसमें मौत हो सकती है…”

भारत के पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन, जो हाल ही में बीजिंग में थे, ने द हिंदू को बताया कि चीन में एक निश्चित दृष्टिकोण यह है कि “भारत पर दबाव डालने से उसकी अमेरिका के करीब जाने की संभावना कम होगी.” जो कोई भी चाइनास्कोप पढ़ता है वह जानता होगा कि मैंने लंबे समय तक वही विचार साझा किया है.

बीजिंग ने भारत द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी के बारे में अपना मन बना लिया है और यह धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है कि नई दिल्ली अमेरिका के बहुत करीब नहीं है. लेकिन, इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.

फोरम से चीन की अनुपस्थिति बीजिंग को परेशान कर देगी. आज, मुझे नहीं लगता कि नई दिल्ली में राजनयिक भाषणों में कहीं खो गए कट्टरपंथी विचारों की भूख है.

भारत और चीन के बीच पिछले गतिरोधों के विपरीत, अब बहुत कुछ दांव पर है – विश्व व्यवस्था भी. नई दिल्ली बिल्कुल वैसा ही व्यवहार कर रही है जैसा बीजिंग चाहता है.


यह भी पढ़ेंः CCP युद्ध सिर्फ चिप और सेना को लेकर नहीं है, NYT दिखाता है कि यह विचारधारा और प्रभाव की लड़ाई है


विश्व समाचार में चीन

दुनिया ने यह सोचना शुरू कर दिया है कि बड़े सौदे के लिए देशों को एकजुट करने की अमेरिका की क्षमता खत्म हो गई है. कैंप डेविड समझौते ने एशिया में अमेरिका के लिए हब और स्पोक प्रणाली को एक नया जीवन दिया.

समझौते में अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच खुफिया जानकारी साझा करना, सैन्य अभ्यास और साइबर सुरक्षा पर संयुक्त प्रयास शामिल होंगे.

व्हाइट हाउस एशिया के पूर्व शीर्ष अधिकारी और यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी में अमेरिकी अध्ययन केंद्र के प्रमुख माइकल ग्रीन ने कहा, “ऐतिहासिक दृष्टिकोण से, यह यकीनन ऑकस से बहुत बड़ा है क्योंकि किसी को संदेह नहीं था कि अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया एक साथ काम कर सकते हैं.”

जापान और दक्षिण कोरिया के बीच गहरा अविश्वास है, जिसमें उनकी सैन्य नौकरशाही भी शामिल है, जो वास्तव में आपस में मेल नहीं खाती है. लेकिन वॉशिंगटन दोनों देशों को अपने विश्वास से जुड़े मुद्दों – और एक लंबे इतिहास – से आगे बढ़ते हुए समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मनाने में कामयाब रहा है.

कैंप डेविड शिखर सम्मेलन के संयुक्त बयान में ताइवान जलडमरूमध्य को “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में सुरक्षा और समृद्धि का अपरिहार्य तत्व” बताया गया.

क्वाड्रीलेटरल सिक्युरिटी डायलॉग (क्यूएसडी) द्वारा ताइवान पर एक बयान देने में विफल रहने के बाद, कई लोगों ने ताइवान जलडमरूमध्य में तनाव को दूर करने के लिए देशों को एकजुट करने की अमेरिका की क्षमता पर सवाल उठाया. कैंप डेविड समझौते ने उन्हें गलत साबित कर दिया.

दक्षिण कोरिया में चीनी राजदूत ज़िंग हैमिंग ने कहा, “चीन किसी भी ऐसी प्रेक्टिस का दृढ़ता से विरोध करता है जो चीन के आंतरिक मामलों को टारगेट करता हो, या यहां तक कि हस्तक्षेप करता है.”

इस बीच, पीएलए के पूर्वी थिएटर कमांड ने ताइवान के उपराष्ट्रपति – और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार – लाई चिंग-ते के जलडमरूमध्य के माध्यम से पारगमन का विरोध करने के लिए ताइवान के आसपास नए अभ्यास शुरू किए.

शनिवार और रविवार को PLA ने 42 और 45 जेट ताइवान की ओर भेजे, जिनमें से 26 विमान शनिवार को मीडियन लाइन को पार कर गए. रविवार को, चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर नंबर एक ट्रेंड “ताइवानी एंजेलिका” (台湾当归) था. यह शनिवार आधी रात को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार पीपुल्स डेली में प्रकाशित एक लेख पर आधारित था. हैशटैग को 1.25 बिलियन से अधिक बार देखा गया.

बीजिंग ताइवान के बारे में बात करने के लिए क्रिएटिव तरीकों का इस्तेमाल करता है. सीधे तौर पर ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ का जिक्र करने के बजाय, पीपल्स डेली ने डांगगुई (एंजेलिका सिनेंसिस का चीनी नाम) शब्द का इस्तेमाल किया. यह मूलतः चीनी चिकित्सा में उपयोग की जाने वाली एक जड़ी-बूटी है, जो जहरीली हो सकती है. बीजिंग यह बताने की कोशिश कर रहा था कि आजादी के विचार ‘जहरीले’ हो सकते हैं.

पीपुल्स डेली के लेख के मुताबिक. “ताइवान की स्वतंत्रता’ एक ऐतिहासिक उलटफेर और एक डेड एंड है. मातृभूमि को एकीकृत होना चाहिए, और यह अनिवार्य रूप से एकीकृत होगा.”

कैंप डेविड समझौते को अमेरिका द्वारा एशिया में अपनी गठबंधन प्रणाली के माध्यम से चीन को नियंत्रित करने के प्रयास के रूप में देखा जाएगा. यदि अमेरिका-चीन के बीच तनाव की कोई संभावना थी, तो वह अब ख़त्म हो चुकी है. एक चीनी विद्वान ने तो यहां तक कहा कि यह समझौता “एक नये शीत युद्ध की शुरूआत” है.

इस सप्ताह अवश्य पढ़ें

‘पीक चाइना’ (पोस्ट-डायनेस्टी वर्ज़न) – एफ़्राट लिवनी

चायनाज़ एजुकेशनल सॉफ्ट पावर इज़ सीइंग रिज़ल्ट्स इन इंडोनेशिया – अजीज़ अनवर फाहक्रोडिन

(लेखक एक स्तंभकार और स्वतंत्र पत्रकार हैं. वह पहले बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में चीनी मीडिया पत्रकार थे. उनका ट्विटर हैंडल @aadilbrar है. व्यक्त किए गए विचार निजी हैं.)

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः भारत के तीन पूर्व सेवा प्रमुखों ने ताइवान में बंद कमरे में बैठक की, यह है इनसाइड स्टोरी


 

share & View comments