scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होममत-विमतमहात्मा गांधी का अंतिम जन्मदिन, बापू ने क्यों कहा था- वह अब जीना नहीं चाहते, कोई उनकी सुनता ही नहीं

महात्मा गांधी का अंतिम जन्मदिन, बापू ने क्यों कहा था- वह अब जीना नहीं चाहते, कोई उनकी सुनता ही नहीं

गांधी 2 अक्टूबर, 1947 को, जो देश की आजादी के बाद यह उनका पहला जन्मदिन था. न चाहते हुए भी अपने जन्मदिन पर तमाम लोगों से शुभकामनाओं को स्वीकार कर रहे थे. वे उस दिन बेहद निराश-हताश थे.

Text Size:

राजधानी के तीस जनवरी मार्ग पर स्थित बिड़ला हाउस (अब गांधी दर्शन) में महात्मा गांधी के कमरे की पवित्रता और वातावरण को देखकर लगता है कि वे मानो कभी भी यहां आ जाएंगे. उनका आसन, लिखने की टेबल, लाठी वगैरह वहां पर रखे हुए हैं. कमरे के अंदर-बाहर खादी के कपड़े पहने लोग आते–जाते दिखाई दे रहे हैं. वे 2 अक्टूबर, 1947 को न चाहते हुए भी अपने जन्मदिन पर, जो उनका अंतिम साबित हुआ, की तमाम लोगों से शुभकामनाओं को स्वीकार कर रहे थे. वे उस दिन बेहद निराश-हताश थे. देश की आजादी के बाद यह उनका पहला जन्मदिन था.

गांधी जी से उनके 78वें जन्मदिन पर सुबह मिलने के लिए आने वालों में लॉर्ड माउंटबेटन और लेडी माउंटबेटन भी थे. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, गृहमंत्री सरदार पटेल, मौलाना आजाद वगैरह भी उनसे मिलने आ चुके थे. उनके साथ छाया की तरह रहने वाले ब्रज कृष्ण चांदीवाला, मनू बहन और उनकी निजी चिकित्सक डॉ. सुशीला नैयर भी बिड़ला हाउस में ही थे. ये तीनों बापू के साथ बिड़ला हाउस में ही रहते थे.

गांधी प्रार्थना-प्रवचन- पेज 371-74 के अनुसार, गाधी जी ने हमेशा की तरह जन्मदिन को प्रार्थना और विशेष कताई करके मनाया. वे साढ़े 8 बजे स्नान के बाद अपने कमरे में आए तो कुछ अंतरंग साथी उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे– पंडित नेहरू, मेजबान घनश्यामदास बिड़ला और उनके परिवार के सारे सदस्य. मीरा बहन ने गांधीजी के आसन के सामने रंग-बिरंगे फूलों से ‘हे राम’ और ‘ॐ’ सजाया था. एक संक्षिप्त प्रार्थना हुई जिसमें सबने हिस्सा लिया. प्रार्थना-प्रवचन महात्मा गांधी के उन प्रवचनों का संकलन है, जो उन्होंने 1 अप्रैल, 1947 से 30 जनवरी 1948 को अपनी हत्या से एक दिन पहले तक दिल्ली की अपनी प्रार्थना सभाओं में दिए थे.

गांधी जी से मिलने के लिए सरदार पटेल अपनी पुत्री मणिबेन पटेल के साथ बिड़ला हाउस पहुंचे थे. बापू इनसे कहने लगे कि ‘अब मेरी जीने की कतई इच्छा नहीं रही है. अब मेरी कोई सुनता ही नहीं. मैं इतने दिनों से दिल्ली में दंगों को रुकवाने की कोशिश कर रहा हूं पर दंगे रुक नहीं रहे. मेरी कोई सुन ही नहीं रहा.’ मणिबेन ने बाद में अपनी डायरी में लिखा, ‘उनकी (बापू) व्यथा असह्य थी. हम उत्साह से उनके पास गए थे, बोझिल ह्रदय लेकर घर लौटे.’

गांधी से 2 अक्टूबर को लोग शाम तक मिलने आते रहे. कई विदेशी आए, सैंकड़ों तार आए. गांधी जी ने उस दिन के बारे में लिखा भी है- ‘ये बधाइयां हैं या कुछ और. एक जमाना था, जब सब मेरी कही हर बात को मानते थे पर आज हालत यह है कि मेरी बात कोई सुनता तक नहीं है. मैंने अब ज्यादा जीने की इच्छा छोड़ दी है. मैंने कभी कहा था कि मैं सवा सौ साल तक जिंदा रहूं, लेकिन अब मेरी ज्यादा जीने की इच्छा नहीं रही.’

दिल्ली के उस अशांत माहौल के बावजूद हिन्दू, मुसलमान और सिख उनके पास उस दिन आ रहे थे. बापू बीच-बीच में यही कह रहे थे कि ‘भारत सबका है. यहां पर सब साथ-साथ रहेंगे.’ उनसे एक विदेशी पत्रकार मिलने आए और पूछने लगे कि आपने कहा था कि आप 125 साल तक जीना चाहते हैं. इसके जवाब में बापू ने कहा- ‘मैंने अब ज्यादा जीने की इच्छा छोड़ दी है. मैंने कभी कहा था कि सवा सौ साल तक जिंदा रहूं, लेकिन अब मेरी ज्यादा जीने की इच्छा नहीं रही.’ यानी वे उस समय के हालातों से बुरी तरह से टूटे हुए थे.

गांधी जी राजधानी में भड़के सांप्रदायिक दंगों के कारण उदास और असहाय थे. वे 9 सितंबर, 1947 को कलकत्ता से दिल्ली आए थे. दिल्ली में तब से दंगे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. वे जगह-जगह जाकर दंगे रुकवाने की कोशिशें कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: ‘उसने गांधी को क्यों मारा’- गांधी हत्या के पीछे के ‘वैचारिक षड्यंत्र’ को उजागर करती किताब

फीकी दिवाली भी

गांधी जी के लिए अंतिम जन्मदिन की तरह अंतिम दिवाली भी नीरस रही थी. वे 12 नवंबर, 1947 को दीपोत्सव वाले दिन दिल्ली में सबसे शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे थे. उस दिवाली वाले दिन वे बिड़ला हाउस में कुछ लोगों से मिले थे. उन्होंने व्यथित मम से लिखा था- ‘हमें समझना होगा कि दिवाली पर आलोक सज्जा क्यों होती है। राम और रावण के बीच के युद्ध में बुराई पर अच्छाई की विजय हुई थी। इसके साथ ही भारत में राम राज्य की स्थापना हुई थी। पर आज देश में राम राज्य नहीं है। तो फिर हम दिवाली कैसे मनाएं?’

 बहरहाल,आप जब बिड़ला हाउस से बाहर निकलने लगते हैं, तो आपको कुछ गांधी वादी कार्यकर्ता बापू का प्रिय भजन’ वैष्णव जन तो तेने कहिये’ समवेत स्वर में धीरे-धीरे गाते हुए मिल जाते हैं।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं. व्यक्त विचार निजी हैं)

share & View comments