scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफक्यों 'पुतिन की टाइमिंग' मोदी के लिए बेहतर साबित हो रही और रूबल बना रूस के लिए 'मुसीबत'

क्यों ‘पुतिन की टाइमिंग’ मोदी के लिए बेहतर साबित हो रही और रूबल बना रूस के लिए ‘मुसीबत’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर्ड कार्टून में, सजिथ कुमार ने इस बात पर कटाक्ष किया है कि कैसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा भारत में विधानसभा चुनावों के साथ मेल खाती है. चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार अपनी सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से निकालने का जिक्र किया है.

आलोक निरंतर | Twitter/@caricatured

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की 2020 में की गई टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कि महामारी ‘भगवान का काम‘ थी, आलोक निरंतर रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन से लौटने वाले भारतीय छात्रों के दर्दनाक अनुभव को दर्शाते हैं, जब भारत सरकार ने उन्हें पड़ोसी देशों तक अपने तरीके से पहुंचने के लिए कहा था, जहां से उन्हें निकाला गया था.

संदीप अध्वर्यु । टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु नरेंद्र मोदी सरकार के युद्धग्रस्त यूक्रेन से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए बहु-प्रचारित निकासी अभियान पर टिप्पणी करते हैं, और कैसे बेरोजगारी भारतीयों को विदेश जाने के लिए प्रेरित करती है. भारत की बेरोजगारी दर फरवरी में छह महीने के उच्चतम स्तर 8.1 प्रतिशत पर पहुंच गई.

आर प्रसाद । इकोनॉमिक टाइम्स

आर प्रसाद ने यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए रूस से भारत को मदद मांगने की विडंबना पर कटाक्ष किया, जिस पर रूस ने खुद युद्ध की घोषणा की है.

नाला पोनप्पा | Twitter/@PonnappaCartoonनाला पोनप्पा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मजाक उड़ाया क्योंकि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने का उनका निर्णय अपने ही देश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर डाल रहा है, क्योंकि, पश्चिमी देशों ने प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है. रूस की करेंसी, रूबल, सोमवार को डॉलर के मुकाबले लगभग 30 प्रतिशत गिर गई, जिससे यह सीबीएस की एक रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी सेंट से भी कम हो गया.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments