scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमलास्ट लाफमोदी यूक्रेन-रूस युद्ध क्यों रोकना चाहते हैं और रुपए को खुद के लिए एक 'ऑपरेशन गंगा' की जरूरत है

मोदी यूक्रेन-रूस युद्ध क्यों रोकना चाहते हैं और रुपए को खुद के लिए एक ‘ऑपरेशन गंगा’ की जरूरत है

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर्ड कार्टून में, सतीश आचार्य भारत में यूक्रेन-रूस युद्ध से पैदा हुई आर्थिक स्थिति पर रोशनी डाल रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ फोन पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने की कोशिशों पर कटाक्ष कर रहे हैं. कार्टूनिस्ट में मोदी को तेल पर फिसलने और ‘गिरते रुपए’ को बचने की कोशिश करते हुए और रूस का प्रतिनिधित्व करने वाले लुटेरे भालू से दूर भागने की कोशिश करते हुए दिखाया है. तेल की कीमतों में इस उछाल से आने वाले हफ्तों में भारत के आयात बिल में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया गया है.

Alok Nirantar | Twitter/@caricatured
आलोक निरंतर | Twitter/@caricatured

आलोक निरंतर ने भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए के रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाने का संकेत दिया और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के रूस-यूक्रेन संकट के कारण कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त करने पर टिप्पणी की है.

Sandeep Adhwaryu | The Times of India
संदीप अध्वर्यु | The Times of India

रूस के साथ भारत के रिश्तों पर तंज करते हुए संदीप अध्वर्यु बता रहे हैं कि यूक्रेन पर रूस का हमला भारत की अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करेगा. नरेंद्र मोदी सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और महासभा में रूस के खिलाफ वोट करने से दूरी बनाई है.

साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार मोदी सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने और इसी संकट के दौरान भारतीय रुपए के गिरते मूल्य को आपस में जोड़ कर देख रहे हैं.

आर प्रसाद | Economic Times

आर प्रसाद ने नेल्सन मंडेला फाउंडेशन के उस बयान पर टिप्पणी की जिसमें यूक्रेन से वापस लौटने की कोशिश कर रहे भारतीयों सहित कई देशों के छात्रों के खिलाफ नस्लवाद की निंदा की गई थी.

E P Unny | The Indian Express
ई.पी. उन्नी | The Indian Express

ई.पी. उन्नी ने पुतिन के साथ एक काल्पनिक बातचीत को दिखाया है. साथ ही हाल में खत्म हुए विधानसभा चुनावों और संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ वोट करने से भारत के परहेज पर कटाक्ष किया है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments