दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में आलोक निरंतर महाराष्ट्र में चले सियासी हलचल को दिखा रहे हैं जिसमें एमवीए सरकार गिर गई और शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक नई सरकार बनी है जिसे भाजपा ने समर्थन दिया है.
मंजुल भी महाराष्ट्र की राजनीति को ही उकेर रहे हैं और बता रहे हैं कि एमवीए सरकार पर कैसे देवेंद्र फडणवीस भारी पड़ गए. देवेंद्र के डिप्टी सीएम बनने पर भी वे तंज कर रहे हैं.
ईपी उन्नी देवेंद्र फडणवीस के अंतिम मौके पर एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री घोषित करने के चौंकाने वाली बात को दिखा रहे हैं.
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे दोनों ही बाला साहेब ठाकरे की विरासत पर दावा कर रहे हैं. आर प्रसाद दिखा रहे हैं कि शिंदे ने कैसे बाल ठाकरे के बेटे पर बढ़त हासिल कर ली.
शिवसेना के लोगो का इस्तेमाल कर संदीप अध्वर्यू तंज कर रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)