scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमलास्ट लाफकौन सी लहर को प्राथमिकता दी जाए और गलत तरह की 'लोड शेडिंग'

कौन सी लहर को प्राथमिकता दी जाए और गलत तरह की ‘लोड शेडिंग’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में ई.पी. उन्नी ने महाराष्ट्र की मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने हीटवेव का जिक्र किया है. देश में पिछले 122 सालों में यह चौथा सबसे गर्म अप्रैल है. उन्नी ने कोविड -19 की चौथी लहर के बारे में टिप्पणी की है.

Alok Nirantar | @caricatured/Twitter
आलोक निरंतर | @caricatured/Twitter

महाराष्ट्र समेत देश के ज्यादातर हिस्से हीटवेव और कोयले की कमी के कारण बिजली संकट से जूझ रहे हैं, आलोक निरंतर महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बीच लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद पर भी चुटकी ले रहे हैं.

Sandeep Adhwaryu | The Times of India
संदीप अध्वर्यु | The Times of India

संदीप अध्वर्यु ईंधन की बढ़ती कीमतों और भारत में(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें) बढ़ती महंगाई का जिक्र करते हुए ऊर्जा संकट पर टिप्पणी कर रहे हैं जिसकी वजह से कई राज्यों में बिजली कटौती हो रही है.

Sajith Kumar | Deccan Herald
साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से राजद्रोह जैसे कानूनों के तहत बंद कैदियों के अंडरट्रायल मामलों को प्रथिमकता के साथ निपटारा करने की अपील की है.

सतीश आचार्य | Twitter/@satishacharya

सतीश आचार्य ने कर्नाटक में चल रहे आरोपों पर ध्यान खींचने की कोशिश की है जहां सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं ने हर परियोजना के लिए ठेकेदारों से 40 प्रतिशत ‘कमीशन’ (रिश्वत) की मांग की थी. पिछले महीने, तत्कालीन ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उनपर कथित एक ठेकेदार पर कमीशन देने के दबाव बनाने आरोप लगे थे जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली थी. अब इन आरोपों में पर्यटन विभाग भी फंसता हुआ नजर आ रहा है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments