scorecardresearch
Tuesday, 10 December, 2024
होमलास्ट लाफकिस CM में ममता जैसे 'गुण' थे और पाकिस्तान भारत में महंगाई निर्यात कर रहा है

किस CM में ममता जैसे ‘गुण’ थे और पाकिस्तान भारत में महंगाई निर्यात कर रहा है

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर्ड कार्टून में मंजुल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के खुद को विपक्षी दलों के एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर पेश करने की कोशिशों को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं और इसके साथ ही ममता
संकेत दे रही हैं कि उनमें ऐसे कई ‘गुण’ हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी में गुजरात के मुख्यमंत्री होने के समय थे.

साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी कर रहे हैं क्योंकि अब जब ममता बनर्जी बीजेपी विरोधी दलों का चेहरा बनने की कोशिश कर रही हैं तब वो अपनी पार्टी को उसकी मुश्किलों से बाहर निकालने में कथित असफल रहे हैं.

आर प्रसाद | Economic Times

आर प्रसाद ने अपना कार्टून ममता बनर्जी द्वारा लगातार कांग्रेस और गांधी परिवार की आलोचना करने पर बनाया है. नवंबर में तृणमूल प्रमुख अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान मीडिया पर भड़क गईं थीं जब उनसे से सवाल किया गया था कि क्या वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिली थीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि यह ‘संविधान में अनिवार्य‘ नहीं है.

ई.पी. उन्नी | The Indian Express

ई.पी. उन्नी बीजेपी द्वारा कृषि कानूनों को ‘तुरंत’ रद्द करने की वजह से उस पर तंज कस रहे हैं क्योंकि किसानों ने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों पर अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है.

संदीप अध्वर्यु | Times of India

संदीप अध्वर्यु, पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए सीईओ बनने और सिलिकॉन वैली पर हावी होने वाले भारतीय मूल के सीईओ पर रोशनी डाल रहे हैं. इसके जरिए अध्वर्यु भारत से हो रहे ‘प्रतिभा पलायन’ पर टिप्पणी कर रहे हैं और कम जीडीपी को इसका परिणाम बता रहे हैं.

कीर्तीश भट्ट | BBC News Hindi

कीर्तीश भट्ट अपने कार्टून में उत्तर प्रदेश सरकार के उस तर्क की आलोचना कर रहे हैं जो उसने सुप्रीम कोर्ट को दिया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का कारण पाकिस्तान से आने वाली जहरीली हवा है. उन्होंन अपने कार्टून में एक पदाधिकारी को दिखाया है जो मीडिया को सुझाव दे रहा है कि भारत के पश्चिमी पड़ोसी देश, जहां महंगाई बहुत ज्यादा है उसे यहां बढ़ती कीमतों लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments