दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में संदीप अध्वर्यु मौजूदा आर्थिक स्थिति पर निशाना साध रहे हैं. भारत की वैश्विक हंगर इंडेक्स में खराब स्थिति और कमजोर जीडीपी के साथ हाल ही में व्हाट्सएप द्वारा बताया गया कि भारतीय पत्रकारों और एक्टिविस्टों की जासूसी की गई है.
ईपी उन्नी उस स्थिति को चित्रित कर रहे हैं, जिसमें भारतीय पत्रकारों की जासूसी होने के बाद कश्मीर के लोग यह कर रहे हैं कि यहां न तो इंटरनेट है और न ही व्हाट्सएप चलता है.
आलोक निरंतर शिवसेना के नेता संजय राउत के उस बयान पर तंज कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के लोग शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहते हैं.
मीका अजीज संजय राउत के उन प्रयासों पर निशाना साध रहे हैं, जिसमें उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. उनका मानना है कि भाजपा-शिवसेना के बीच चल रहे विवाद के बीच पार्टी नए सहयोगी की तरफ देख रही है.
साजिथ कुमार सरदार पटेल के 144वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हुए कार्यक्रम पर निशाना साध रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)