दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के विशेष रूप से प्रदर्शित कार्टून में, आलोक निरंतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधानसभा चुनाव से पहले लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ की छवि से बंधा हुआ दिखाते हैं. जैसा कि विपक्ष मिश्रा के इस्तीफे की लगातार मांग कर रहा, वह आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या सहित गंभीर आरोपों का जिक्र करते हुए दिखाते हैं कि बेटे के कार्यों के लिए पिता को दंडित न करने पर भाजपा नेतृत्व अड़ा हुआ है.
मंजुल भी न्यूज9 में मिश्रा बाप-बेटे को लेकर मंत्री द्वारा बेटे की जेल की कोठरी को झुलाते हुए, यूपी पुलिस का भी उसका मनोरंजन करते हुए दिखाते हैं, लेकिन वह अपने खून से सने हाथों से एक खिलौना कार फेंकता हुआ नजर आता है.
साजिथ कुमार बांग्लादेश के बढ़ते आर्थिक और मानव विकास संकेतकों का हवाला देते हुए सुझाव देते हैं कि भारत अपनी किताब से एक सबक सीख सकता है.
1971 के युद्ध में भारत से पाकिस्तान की हार और बांग्लादेश की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए, संदीप अध्वर्यु ने दो-राष्ट्र सिद्धांत पर इंदिरा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच एक काल्पनिक बातचीत दर्शाते हैं और आधुनिक समय के नेताओं पर निशाना साधते हैं.
सतीश आचार्य ने खेल मंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का मजाक उड़ाते हैं, जिन्होंने टेस्ट कप्तान विराट कोहली के विवाद का जिक्र करते हुए कहा, ‘कोई भी खेल से बड़ा नहीं है’ जबकि क्रिकेट बोर्ड उन्हीं के कंधों पर सवार है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)