scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमलास्ट लाफनरेंद्र मोदी की आंखों में एक मात्र सेब, और पुतिन ने ट्रम्प को किया सम्मोहित

नरेंद्र मोदी की आंखों में एक मात्र सेब, और पुतिन ने ट्रम्प को किया सम्मोहित

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

मंसूर नक़वी | दैनिक भास्कर

दैनिक भास्कर में मंसूर नकवी दर्शाते हैं कि कैसे नरेंद्र मोदी की नज़र केवल एक सेब पर है ,2019 के लोकसभा चुनाव पर जबकि कई सेब जो ढेर सारे संकटों की ओर ध्यान आकर्षित करते हैं और बताते है की भारत ढेर सारी समस्याओं से घिरा हैं लेकिन प्रतिक्रिया देने में वे नाकाम रहे है ।(न्यूटन के सेब का पेड़ जल्द ही भारत में आधार जमा सकता है )

मंजुल | फर्स्टपोस्ट

सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा और उनके डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच विवाद के बारे में पत्र सार्वजनिक होने के बाद सीबीआई में आंतरिक झगड़ा स्पष्ट हो गया है।

इरफ़ान ।ट्विटर

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान एक टेंट गिरने के बाद, वह अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे यहां तक ​​कि उन्होंने कुछ लोगो को अपना ऑटोग्राफ भी दिया ।

कीर्तिश भट्ट | बीबीसी हिंदी

बीबीसी हिंदी में कीर्तिश भट्ट ने राहुल गांधी के हाल ही के ट्वीट का मज़ाक उड़ाया है भाजपा ने आरोप लगाया था कि गांधी ने कहा था कि कांग्रेस “मुस्लिमों की पार्टी” है इसका जवाब देते हुए उन्होंने दावा किया कि वे “सभी इंसानों” से प्यार करते है। भट्ट सुझाव देते हैं कि 2019 से पहले एकमात्र चीज जो महत्वपूर्ण है वो मतदाता कार्ड हैं।

सुरेंद्र |द हिन्दू

द हिंदू में सुरेंद्र दर्शाते है की एन. चंद्रबाबू नायडू को एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लाने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। टीडीपी प्रमुख ने कई पार्टीयो से समर्थन करने के लिए लिखा है। (अविश्वास प्रस्ताव).

जयंतो | हिंदुस्तान टाइम्स

हिंदुस्तान टाइम्स में जयंतो दर्शाते हैं कि कैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने देश की खुफिया एजेंसी के खिलाफ कहा कि रूस का अमेरिकी “चुनावों में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं रहा होगा”। ट्रम्प और पुतिन फिनलैंड में हेलसिंकी शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे।

Read in English : The only apple in Narendra Modi’s eye, and Putin hypnotises Trump in Helsinki

share & View comments