scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमलास्ट लाफजन-जन के नेता का निधन, मोदी का अंतरिक्ष मिशन और गिरता रुपये का स्तर

जन-जन के नेता का निधन, मोदी का अंतरिक्ष मिशन और गिरता रुपये का स्तर

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

आलोक निरंतर । ट्विटर

महान वक्ता के निधन पर लोकतंत्र शोक कर रहा है

आलोक निरंतर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें यह दर्शाया गया कि इस महान वक्ता की मृत्यु पर लोकतंत्र रो रहा है। बीजेपी के संस्थापक ने गुरुवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अपनी अंतिम सांस ली।

मंजुल ।फर्स्टपोस्ट

हिन्दू -मुसलमान शोक में साथ -साथ

फर्स्टपोस्ट में मंजुल दर्शाते है कि वाजपेयी का निधन देश के लिए छति है । इसमें दर्शाया गया है की हिंदुओं और मुसलमानों, कांग्रेसी एवं बीजेपी कार्यकर्ता उनके शोक में एकजुट हो गए है।

सतीश आचार्य । ट्विटर

सिर्फ एक राजनेता ही नहीं

सतीश आचार्य ने अपने कार्टून में वाजपेयी को कवि के रूप में चित्रित किया, न कि राजनेता। वाजपेयी के पास उनके ख्याति के लिए कई कविताओं थीं, ‘क्या खोया क्या पाया ‘, ‘गीत नया गता हूँ ‘, ‘सिंधु में ज्वार उठा है’ ये उनके कुछ सबसे प्रसिद्ध काम हैं।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हेमंत मोरपारिया । ट्विटर

मोदी की रोमांचक अंतरिक्ष यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा और असम में ‘अवैध प्रवासियों’ के विषयों को सम्मिलित करते हुए, हेमंत मोरपारिया ने इसरो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले मानव निर्मित अंतरिक्ष मिशन पर पीएम की घोषणा पर तंज किया है , जिसे गगनयान कहा जा रहा है। पीएम ने बुधवार को अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष (2022) में , “एक भारतीय बेटा या बेटी” राष्ट्रीय ध्वज लेकर “गगनयान” पर होगा ।

कीर्तीश भट्ट । बीबीसी हिंदी

डूबता रूपया

बीबीसी के लिए अपने कार्टून में कीर्तीश भट्ट ने रुपये के गिरते स्तर को दर्शाया, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले सबसे न्यूनतम मूल्य पर था – 70 रुपये। भट्ट ने डूबते रुपये और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को मदद के लिए बुलाते हुए दर्शाया है ।

Read in English : The demise of a people’s leader, Modi’s space mission and a sinking rupee

share & View comments