scorecardresearch
Saturday, 14 December, 2024
होमलास्ट लाफ‘लोगों को निचोड़ने वाला टैक्स’ और ‘चुपचाप भारत आंदोलन’

‘लोगों को निचोड़ने वाला टैक्स’ और ‘चुपचाप भारत आंदोलन’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष कार्टून में, साजिथ कुमार उन रिपोर्टों पर पीएम मोदी के हालिया बयान के बारे में बात करते हैं कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की प्रक्रिया में है. उन्होंने मणिपुर की स्थिति पर प्रकाश डाला, जहां नागरिक मारे जा रहे हैं जबकि केंद्र और राज्य सरकारें वहां शांति स्थापित करने में विफल रही हैं.

सतीश आचार्य | Twitter/ @satishacharya

देर से आईटीआर दाखिल करने पर आयकर विभाग द्वारा 200% जुर्माना लगाने और राजस्थान के नए कर कानून की चर्चा के बीच, सतीश आचार्य ने आम आदमी की दुर्दशा पर प्रकाश डाला. लोगों की आय का एक बड़ा हिस्सा छीन लिया जाता है जबकि बैंक लाखों करोड़ रुपये के ऋण माफ करते रहते हैं.

संदीप अध्वर्यु  | Twitter/ @CartoonistSan

मणिपुर की महिलाओं का वीडियो वायरल होने के बाद संसद के दोनों सदनों में पीएम मोदी से स्वत: संज्ञान लेने की विपक्ष की मांग पर केंद्र के जवाब पर संदीप अध्वर्यु ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है.

आर प्रसाद | Twitter/ @rprasad66

आर प्रसाद ने मणिपुर सामूहिक बलात्कार का वीडियो वायरल होने के बाद पीएम मोदी द्वारा इसकी निंदा करने की तुलना हुसैन शहीद सुहरावर्दी द्वारा नोआखली में हुई हिंसा को स्वीकार करने से की, जब महात्मा गांधी ने वहां डेरा डाला था और सांप्रदायिक सद्भाव बहाल करने के लिए जिले का दौरा किया था. हालांकि, नोआखली के विपरीत, मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए कोई गांधी नहीं है.

नाला पोनप्पा | Twitter/ @PonnappaCartoon

नाला पोनप्पा ने राजस्थान के सीकर में पीएम मोदी की रैली की ओर इशारा किया, जहां उन्होंने 26 दलों के विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की आलोचना की थी.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी संसद को छोड़कर हर जगह बोलेंगे और मायावती का किसी एक खेमे में शामिल होने का ‘गोपनीय प्रस्ताव’


 

share & View comments