scorecardresearch
Saturday, 11 May, 2024
होमलास्ट लाफसोनू सूद का मंदिर और स्वर्ग की 'बात', J & K स्थानीय निकाय चुनावों में सभी की 'जीत'

सोनू सूद का मंदिर और स्वर्ग की ‘बात’, J & K स्थानीय निकाय चुनावों में सभी की ‘जीत’

दिप्रिंट पर संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून

Text Size:

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के चित्रित कार्टून में, ई.पी. उन्नी ने अभय की हत्या के मामले में केरल पुलिस पर कड़ा प्रहार किया. राज्य पुलिस ने 1993 में अभय की मौत को आत्महत्या घोषित कर दिया था. इस हफ्ते, 27 साल बाद, एक विशेष सीबीआई अदालत ने नन की हत्या के लिए फादर थॉमस कोट्टूर और सिस्टर सेफी को दोषी ठहराया और सजा सुनाई.

संदीप/ टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु ने क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की टिप्पणी का समर्थन किया कि वह ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीन टेस्ट मैच हारने के बाद देश के प्रकाश में ‘नए भारत का प्रतिनिधित्व’ था. वह एडिलेड में भारत के 36 ऑल-आउट और कुछ भी ‘मास्टरस्ट्रोक’ कहने के लिए मीडिया की प्रवृत्ति को संदर्भित करता है.

आर. प्रसाद ने सिंघु सीमा पर किस तरह से विरोध कर रहे किसान साप्ताहिक समाचार पत्र और सोशल मीडिया पर मौजूदगी के माध्यम से देश के साथ अपने मुद्दों को सीधे संवाद करने की कोशिश कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कीर्तीश भट्ट ने तेलंगाना में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के नाम पर एक मंदिर का निर्माण किए जाने पर कार्टून बनाया है , जिसने कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को सहायता करने के लिए सुर्खियां बटोरीं.

मीका अजीज ने जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनावों में गुपकार गठबंधन की जीत का चित्रण किया है.

share & View comments