scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमलास्ट लाफहेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए जनरल और अन्य जवानों के लिए मौन श्रद्धांजलि

हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए जनरल और अन्य जवानों के लिए मौन श्रद्धांजलि

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर्ड कार्टून में संदीप अध्वर्यु ने एक जवान को पहाड़ की चोटी पर दिखाया है जो दिवंगत चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दे रहा है जिनकी बुधवार दोपहर तमिलनाडू के कुन्नूर के पास
इंडियन एयर फोर्स के एमआई-17V5 का हेलीकॉप्टर क्रेश होने में जान चली गई. वह सैनिकों को जनरल के संदेश को सख्ती से पालन करने की भी बात कह रहे हैं.

ईपी उन्नी | The Indian Express

ईपी उन्नी साधारण रूप से दिवंगत जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Image
सतीश आचार्य | Twitter/@satishacharya

सतीश आचार्य ने अपने कार्टून में गोरखा रेजिमेंट की टोपी श्रद्धांजलि के रूप में दिखाई है जो जनरल रावत ने सीडीएस बनने से पहले सेना प्रमुख होने तक पहनी थी.

#IAFChopperCrash My #cartoon for @News9Tweets Telegram: http://telegram.me/MANJULtoons All My Cartoons: https://www.patreon.com/MANJULtoons Support: https://www.instamojo.com/@MANJULtoons #MANJULtoons #editorialcartoon #editorialcartoons #cartooning #cartoonists #cartoonistsofinstagram #dailycartoon #cartoosbymanjul
मंजुल | News9

मंजुल ने ‘सैनिक को झुके’ हुए और भारतीय ध्वज के रंगों में आंसू बहाते हुए दिखाया है जो जनरल और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए 11 जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है.

Image
साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार नरेंद्र मोदी सरकार की प्रस्ताव की तरफ ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसमें कहा गया था कि वो किसानों के खिलाफ केस को वापस ले लेगी. साजिथ हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि क्या साल भर के विरोध के दौरान उन के लिए कहे गए अपशब्द आगे भी रहेंगे.

Image
आर. प्रसाद | Economic Times

आर.प्रसाद ने संसद से गायब रहने वाले बीजेपी सांसदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया चेतावनी का जिक्र किया और सुझाव दिया कि अपने सहयोगियों को ‘हाय’ और कुर्सी को ‘आए’ कहना के लिए ही सही लेकिन उन्हें संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र में मौजूद रहना चाहिए.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments