दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर्ड कार्टून में संदीप अध्वर्यु ने एक जवान को पहाड़ की चोटी पर दिखाया है जो दिवंगत चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दे रहा है जिनकी बुधवार दोपहर तमिलनाडू के कुन्नूर के पास
इंडियन एयर फोर्स के एमआई-17V5 का हेलीकॉप्टर क्रेश होने में जान चली गई. वह सैनिकों को जनरल के संदेश को सख्ती से पालन करने की भी बात कह रहे हैं.
ईपी उन्नी साधारण रूप से दिवंगत जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सतीश आचार्य ने अपने कार्टून में गोरखा रेजिमेंट की टोपी श्रद्धांजलि के रूप में दिखाई है जो जनरल रावत ने सीडीएस बनने से पहले सेना प्रमुख होने तक पहनी थी.
मंजुल ने ‘सैनिक को झुके’ हुए और भारतीय ध्वज के रंगों में आंसू बहाते हुए दिखाया है जो जनरल और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए 11 जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है.
साजिथ कुमार नरेंद्र मोदी सरकार की प्रस्ताव की तरफ ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसमें कहा गया था कि वो किसानों के खिलाफ केस को वापस ले लेगी. साजिथ हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि क्या साल भर के विरोध के दौरान उन के लिए कहे गए अपशब्द आगे भी रहेंगे.
आर.प्रसाद ने संसद से गायब रहने वाले बीजेपी सांसदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया चेतावनी का जिक्र किया और सुझाव दिया कि अपने सहयोगियों को ‘हाय’ और कुर्सी को ‘आए’ कहना के लिए ही सही लेकिन उन्हें संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र में मौजूद रहना चाहिए.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)