scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमलास्ट लाफविपक्ष के लिए शरद पवार का 'वेक-अप' कॉल, और 'सेल्फी-योग' दिवस

विपक्ष के लिए शरद पवार का ‘वेक-अप’ कॉल, और ‘सेल्फी-योग’ दिवस

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

आज के विशेष रुप से प्रदर्शित कार्टून में, आलोक निरंतर 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए संभवतः एक संघीय मोर्चा बनाने के लिए विपक्ष को पुनर्जीवित करने के शरद पवार के प्रयासों को दर्शाता है.

 

संदीप अध्वर्यु/ दि टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु ने एम.के. स्टालिन की सरकार ने आरबीआई के पूर्व प्रमुख रघुराम राजन, पूर्व सीईए अरविंद सुब्रमण्यम और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस. नारायण की तमिलनाडु की आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल किए जाने को प्रदर्शित किया है.

कीर्तीश भट्ट/बीबीसी हिंदी

कीर्तिश भट्ट ने एक ही दिन पड़ने वाले ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ और ‘सेल्फी दिवस’ पर टिप्पणी करते हुए लोगों द्वारा योग करते हुए खुद की तस्वीरें लेने और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कटाक्ष किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आर प्रसाद/ दि इकोनॉमिक्स टाइम्स

आर प्रसाद उन तीन लोगों के बारे में बता रहे है जिन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर एक ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट के लिए बुक किया गया है, जिन्होंने उन पर अयोध्या भूमि सौदे के संबंध में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

ई.पी उन्नी/ दि इंडियन एक्सप्रेस

ई.पी. उन्नी ने अपने कार्टून में, बाबा रामदेव की ‘नेशनल स्कूल बोर्ड’ की स्थापना और उससे जुड़े कई विवादों पर व्यंग्य किया है.

share & View comments