दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में रचिता सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन को दर्शाती हैं. विरोध का सामान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनआरसी की चर्चा हुई ही नहीं. बहुत से लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत मंत्रिमंडल के मंत्रियो को झूठा होने का आरोप लगाया, क्योंकि इन लोगों में पैन इंडिया एनआरसी की बात की थी.
इरशाद कप्तान ने भी सीएए के विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी की है.
साजिथ कुमार डेक्कन हेराल्ड में गृहमंत्री अमित शाह पर तंज करते हैं. अमित शाह ने कहा था कि एनपीआर का उद्देश्य नागरिकों की मदद करना और कल्याणकारी योजनाओं के नियोजन में सुधार करना है.
नाला पोनप्पा भी सीएए और एनआरसी पर तंज कसते हैं और सुझाव देते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र में बदलने के लिए तैयार है.
कीर्तीश भट्ट सरकार के नागरिकता अधिनियम, प्रस्तावित अखिल भारतीय एनआरसी और अब एनपीआर से उत्पन्न विवादों के बारे में बताते हैं.
मंजुल आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत की टिप्पणी पर तंज कसते हैं.
(लास्ट लाफ को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)