scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ : सबरीमाला के दरवाज़े सबके लिए खुले और 'अकबर' की वकील फ़ौज

लास्ट लाफ : सबरीमाला के दरवाज़े सबके लिए खुले और ‘अकबर’ की वकील फ़ौज

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

(चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.)

जैककार्टून्स | ट्विटर

जैककार्टून्स एमजे अकबर के द्वारा यौन उत्पीड़न मामले में 97 वकीलों की फ़ौज का मज़ाक उड़ाते हैं. प्रिया रमानी का केस एमजे अकबर के 97 वकील लड़ेंगे. प्रिया रमानी ने एमजे अकबर को यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी बनाया है. कार्टूनिस्ट सुझाव देते है कि बुराई पर सच्चाई की जीत होगी .

मंजुल । फर्स्टपोस्टफर्स्टपोस्ट में मंजुल भी एमजे अकबर के यौन उत्पीड़न मामले में 97 वकीलों की फ़ौज पर तंज करते हैं.


सतीश आचार्य । न्यूज़ स्टिंग

न्यूज़ स्टिंग में सतीश आचार्य महिलाओं की तुलना देवी दुर्गा से करते हैं, जो #मीटू आंदोलन के माध्यम से यौन उत्पीड़कों के खिलाफ युद्ध लड़ रही हैं.

कीर्तीश भट्ट | बीबीसी न्यूज़ हिंदी

बीबीसी न्यूज़ हिंदी में कीर्तीश भट्ट एमजे अकबर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर तंज करते हैं.

आर.प्रसाद । द इकोनॉमिक टाइम्स

1892 में केरल पर स्वामी विवेकानंद की ‘मेंटल एसाइलम’ टिप्पणी का जिक्र करते हुए, द इकोनॉमिक टाइम्स में आर. प्रसाद कहते हैं कि राज्य अभी बेहतर स्थिति में नहीं है. कार्टूनिस्ट सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध का जिक्र कर रहे हैं.

संदीप अध्वर्यु । द टाइम्स ऑफ़ इंडिया

द टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अध्वर्यु ने सुझाव दिया कि इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ​को गुजरात से भाग कर आने वाले प्रवासी श्रमिकों को यह विश्वास दिलाना होगा कि उनके लिए राज्य में नौकरियां हैं.

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

share & View comments