scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमलास्ट लाफरविशंकर प्रसाद की ट्विटर पर चेतावनी, और राहुल गांधी ने संसद में क्यों हंगामा किया

रविशंकर प्रसाद की ट्विटर पर चेतावनी, और राहुल गांधी ने संसद में क्यों हंगामा किया

दिप्रिंट पर संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून

Text Size:

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के चित्रित कार्टून में, ई.पी. उन्नी ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद को ट्विटर पर अपनी हालिया चेतावनी के लिए मजाक उड़ाया, जहां उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट को लैंड ऑफ लॉ का पालन करने के लिए कहा.

अलोक निरंतर/ट्विटर

भारत में चल रहे किसान विरोध प्रदर्शनों पर किशोर स्वीडिश एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग द्वारा ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए ‘टूलकिट’ के संबंध में 21 वर्षीय जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर आलोक निरंतर अपना विचार प्रकट करते हैं.

आर. प्रसाद/ट्विटर

आर. प्रसाद पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई द्वारा हाल के दिनों सुप्रीम कोर्ट पर की गई उनकी टिप्पणी पर कटाक्ष कर रहे हैं. गोगोई ने एक कार्यक्रम में न्यायपालिका को ‘घिसा- पिटा’कहा था.

अजित नायनन/ट्विटर

अजीत नायनन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा नए कृषि कानूनों के बारे में लोकसभा में चर्चा के दौरान हम दो हमारे दो स्लोगन कमेंट कर रहे हैं.

संदीप अर्ध्व्यू/टाइम्स ऑफ इंडिया

देश भर में पेट्रोल की कीमतों में निरंतर वृद्धि को देखते हुए संदीप अध्वर्यु ने वेलेंटाइन डे के अवसर को भुनाया है.