scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमलास्ट लाफलोकसभा चुनाव में राहुल-मोदी का तू-तड़ाक और परलोक सभा चुनाव

लोकसभा चुनाव में राहुल-मोदी का तू-तड़ाक और परलोक सभा चुनाव

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

मंजुल । फर्स्टपोस्ट

मंजुल फर्स्टपोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हैं राहुल ने ‘चौकीदार चोर हैं’ का नारा लगाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रफाल सौदे में घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगाया है वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन बताया था.

संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

द टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए संदीप अध्वर्यु राजनीतिक नेताओं पर कटाक्ष करते हैं, जो इस चुनावी मौसम में वोट देने के लिए मृतकों को भी इस चुनाव में आने का आह्वान कर रह हैं.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

डेक्कन हेराल्ड के लिए साजिथ कुमार आम आदमी पार्टी (आप) के एक और विधायक देविंदर सेहरावत के इस्तीफा देने पर तंज करते हैं. सेहरावत भाजपा में शामिल हो गए हैं. आप ने हफ्ते भर से कम समय में दो विधायकों को खो दिया.

महमूद । ट्विटर

महमूद सातों चरण के लोकसभा चुनाव को चित्रित करते हैं.

नाला पोन्नपा । ट्विटर

 

नाला पोनप्पा ने दर्शाया कि कैसे चुनावी विश्लेषक लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बहस कर रहे हैं, जिसके नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्ल्कि करें)

share & View comments