scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमलास्ट लाफराहुल और मोदी 'बहस' की हिंदू परंपरा का पालन करते हुए और 'सीज़र' ने सीलबंद लिफाफा अपनी पत्नी को दिया

राहुल और मोदी ‘बहस’ की हिंदू परंपरा का पालन करते हुए और ‘सीज़र’ ने सीलबंद लिफाफा अपनी पत्नी को दिया

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में आर प्रसाद राहुल गांधी की उस टिप्पणी से उठे विवाद को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें ‘हिंदू’ और ‘हिंदुत्व’ में फर्क बताया गया था. यह ऐसा है जैसे गांधी अपनी बातें पीएम नरेंद्र मोदी को समझा रहे हों. वहीं, अन्य धर्मों के लोग नेताओं के बारे में बात करते हैं कि यह ‘बेस्ट’ हिंदू बनने की ‘प्रतियोगिता’ है.

संदीप अध्वर्यु | The Times of India

संदीप अध्वर्यु ने शेक्सपियर के जूलियस सीज़र का जिक्र करते हुए रोमन सम्राट के उस कहावत को पूरी तरह से उलट दिया है जिसमें कहा गया था कि सत्ता के करीबी लोगों को विवाद से बचना चाहिए. वो भारत के पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई पर टिप्पणी कर रहे हैं जिन्होंने राटायर्ड होने के ठीक चार महीने बाद राज्यसभा सांसद होने के अपने फैसले का बचाव किया था. यह उनका एक ऐसा कदम था जिसकी हर तरफ आलोचना हुई थी.

सतीश आचार्य | Twitter/@satishacharya

सतीश आचार्य भी पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई पर टिप्पणी कर रहे हैं जिन्होंने कहा कि वह संसद के एक नॉमिनेटेड सदस्य हैं और किसी भी पार्टी के व्हिप द्वारा शासित नहीं हैं. उन्होंने बयान में कहा कि ‘जब मुझे लगता है कि मैं जाता हूं, यही राज्यसभा में उपस्थित होने का मामले में है.’

साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले पीएम मोदी की तरफ ध्यान केंद्रित करते हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव अधिसूचना से कुछ हफ्ते पहले लोगों की नज़रों में बने रहने की वो कोशिश कर रहे हैं.

ईपी उन्नी | The Indian Express’

ईपी उन्नी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन पर एक हल्की-फूल्की टिप्पणी की है जिसमें वो कहने की कोशिश कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने दशकों से वाराणसी की समकालिक संस्कृति के एक जीवित प्रतीक शहनाई उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को याद करते हुए कहा कि वो ‘अतीत से भविष्य तक के लिए एक पुल थे.’

कीर्तिश भट्ट | BBC News Hindi

कीर्तिश भट्ट पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट हैक हो जाने के बाद चल रही जांच पर अपनी राय दे रहे हैं. दो राहगीर आश्चर्य करते हैं कि क्या प्रसिद्ध लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखने के लिए स्पेशल सिक्योरिटी ब्रांच थी.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments