scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमलास्ट लाफजूनियर ठाकरे का कई भाषाओं में प्रचार, राहुल गांधी का 'पशु संकट' और बिहार-यूएस की बाढ़

जूनियर ठाकरे का कई भाषाओं में प्रचार, राहुल गांधी का ‘पशु संकट’ और बिहार-यूएस की बाढ़

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून 

सतीश आचार्य ने आज के अपने चित्रित कार्टून में आश्चर्य जताया है कि उनके मराठी-प्रेमी दादा बाल ठाकरे का आदित्य ठाकरे के बहुभाषी अभियान पोस्टर के बारे में क्या कहना होगा.

नाला पोनप्पा ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में रात के आवागमन पर प्रतिबंध को लेकर अपने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है.

कीर्तिश भट भारतीय समाचार चैनलों पर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि ये कमजोर दिल वालों को देखने के लिए नहीं हैं.

 

संदीप अध्वर्यु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हैं जो बिहार की बाढ़ के बारे में पूछे गए सवालों से परेशान हो गए और कहा कि यह अमेरिका में भी होता है. अध्वर्यु ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की भी खिंचाई की है, उनकी प्रतिक्रिया की कल्पना करना स्वाभाविक रूप से भारत की अर्थव्यवस्था की रक्षा करना होगा.

एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक पर बैन का अधिक प्रचार गांधी जयंती की डेडलाइन भुला सकता है, लेकिन साजिथ कुमार मजाक उड़ाते हैं कि शायद कुछ तरह के ‘प्लास्टिक’ (दिखावटी) व्यवहार पर भी प्रतिबंध लगाने की योजना होनी चाहिए.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

 

share & View comments