scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमलास्ट लाफमोदी को 'मां गंगा' ने वापस बुलाया तो प्रियंका को 'मां सोनिया' ने

मोदी को ‘मां गंगा’ ने वापस बुलाया तो प्रियंका को ‘मां सोनिया’ ने

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Manjul Firstpost
मंजुल | फर्स्टपोस्ट

प्रियंका गांधी द्वारा अंत समय में वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने के निर्णय पर कटाक्ष करते हुए मंजुल.

Neelabh-Banerjee-Twitter-
नीलभ बनर्जी | ट्विटर

नीलभ बनर्जी ने भी प्रियंका द्वारा वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर कटाक्ष किया है. नीलभ मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर दिए गए बयान, ‘मुझे मां गंगा ने बुलाया है ‘ से व्यंग निकालकर प्रियंका पर कटाक्ष करते हुए कि कहा है कि उन्हें ‘ सोनिया मां ने बुलाया है.’

Sandeep-Adhwaryu-
संदीप अध्वर्यु | टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘विकास’ के किए वादे पर व्यंग करते हुए. मोदी ने हाल ही में अक्षय कुमार को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बचपन से सन्यासी बनना चाहते थे.

Satish-Acharya-Twitter-
सतीश आचार्य | ट्विटर

सतीश आचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अक्षय कुमार को दिए गैर-राजनीतिक इंटरव्यू पर व्यंग किया है. प्रधानमंत्री ने पिछले पांच साल में एक भी प्रेस कांफ्रेन्स नहीं किया है.

Suhail-Naqshbandi-Greater-Kashmir-
सुहैल नक्शबंदी | दि ग्रेटर कश्मीर

सुहैल नक्शबंदी ने कश्मीर में हुए कम मतदान को कार्टून के जरिए चित्रित किया है. तीसरे चरण में हुए मतदान में कश्मीर के अनंतनाग में मात्र 13.6 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments