scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमलास्ट लाफयूपी चुनाव में साइकिल पर 'आतंकवाद' और अंधविश्वास की कीमत

यूपी चुनाव में साइकिल पर ‘आतंकवाद’ और अंधविश्वास की कीमत

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सबसे अच्छे कार्टून्स.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में ईपी उन्नी उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर तंज कस रहे हैं जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी को आतंकवादियों के लिए कवच बताते हुए कहा था कि ‘बम साइकिल पर रखे गए थे.’ साइकिल एसपी का चुनाव चिंन्ह है. यह बयान गुजरात की स्पेशल कोर्ट द्वारा अहमदाबाद बम धमाके मामले में 38 को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाने का बाद आया है.

संदीप अध्वर्यु | Times of India

संदीप अध्वर्यु नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण के बारे में एक रहस्यमय ‘योगी’ के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने और सेशेल्स जैसे टैक्स हैवन्स की यात्राएं करने समेत भारत में विकास के वादों में मतदाताओं के विश्वास के बीच एक समानांतर चित्रण किया है.

साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार भी एनएसई मामले पर कटाक्ष कर रहे हैं जिसमें ‘योगी’ की सलाह को एक कर्मचारी के लिए 1.68 करोड़ रुपए के वेतन पैकेज के रूप में देखाया गया है.

आर. प्रसाद | Economic Times

आर. प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन आरोपों की ओर भी इशारा कर रहे हैं कि सपा को आतंकवादियों से सहानुभूति थी, हिंदुत्व के नारे ‘हिंदू खतरों में है के साथ.

कीर्तिश भट्ट | BBC News Hindi

21 फरवरी को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसके जरिए कीर्तिश भट्ट राजनीतिक नेताओं के चुनावी भाषणों पर टिप्पणी कर रहे हैं जो अक्सर अपने अभियानों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हीं 10-12 कीवर्ड को रीसायकल करते हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments