दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में ईपी उन्नी उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर तंज कस रहे हैं जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी को आतंकवादियों के लिए कवच बताते हुए कहा था कि ‘बम साइकिल पर रखे गए थे.’ साइकिल एसपी का चुनाव चिंन्ह है. यह बयान गुजरात की स्पेशल कोर्ट द्वारा अहमदाबाद बम धमाके मामले में 38 को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाने का बाद आया है.
संदीप अध्वर्यु नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण के बारे में एक रहस्यमय ‘योगी’ के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने और सेशेल्स जैसे टैक्स हैवन्स की यात्राएं करने समेत भारत में विकास के वादों में मतदाताओं के विश्वास के बीच एक समानांतर चित्रण किया है.
साजिथ कुमार भी एनएसई मामले पर कटाक्ष कर रहे हैं जिसमें ‘योगी’ की सलाह को एक कर्मचारी के लिए 1.68 करोड़ रुपए के वेतन पैकेज के रूप में देखाया गया है.
आर. प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन आरोपों की ओर भी इशारा कर रहे हैं कि सपा को आतंकवादियों से सहानुभूति थी, हिंदुत्व के नारे ‘हिंदू खतरों में है के साथ.
21 फरवरी को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसके जरिए कीर्तिश भट्ट राजनीतिक नेताओं के चुनावी भाषणों पर टिप्पणी कर रहे हैं जो अक्सर अपने अभियानों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हीं 10-12 कीवर्ड को रीसायकल करते हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)