scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमलास्ट लाफयोगी आदित्यनाथ का नमक सत्याग्रह और पीएम मोदी की कार्पेट योजना

योगी आदित्यनाथ का नमक सत्याग्रह और पीएम मोदी की कार्पेट योजना

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फोटो फीचर में मंजुल यूपी सरकार का आलोचना को दबाने का प्रयास और पत्रकार पवन जायसवाल पर किए गए एफआईआर को चित्रित कर रहे हैं. पत्रकार ने मिर्ज़ापुर के स्कूल में मिड डे मील में नमक-रोटी दिए जाने की रिपोर्ट की थी.

फोटो : कीर्तीश भट्ट/बीबीसी हिंदी

कीर्तीश भट्ट पी चिदंबरम पर चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग और दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई रिमांड 2 दिनों के लिए बढ़ाए जाने पर तंज कस रहे हैं.

फोटो : सजिथ कुमार/डेक्कन हेराल्ड

सजिथ कुमार बता रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास आर्थिक मुद्दों पर बातचीत करने से ज्यादा योगा पर बात करने का समय है. वहीं साजिथ ने अपने कार्टून में शेयर बाजार को बुरी तरह ध्वस्त होते दिखाया है.

फोटो : आलोक निरंतर /सकल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर बीएमसी(मुंबई) के 27 हज़ार पेड़ों के काटे जाने के फैसले पर तंज कस रहे हैं.

फोटो : क्रुथिका सुसारला/ब्रैंडिड इंडिया/इंस्टाग्राम

क्रुथिका सुसारला पीएम के स्वच्छ भारत अभियान पर ध्यान दिला रही हैं. प्रधानमंत्री को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने सम्मानित किया है. क्रुथिका अपने कार्टून में बता रही हैं कि राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों से ध्यान हटाने का ये भी एक तरीका है.

(इस खबर को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments