scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफपीएम मोदी का अर्थव्यवस्था से कनेक्शन टूट गया है और लुंगी ड्राइवर के लिए नहीं, केवल सीएम के लिए है

पीएम मोदी का अर्थव्यवस्था से कनेक्शन टूट गया है और लुंगी ड्राइवर के लिए नहीं, केवल सीएम के लिए है

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फोटो फीचर में सतीश आचार्य आर्थिक मंदी पर तंज कस रहे हैं और इसरो द्वारा चांद पर भेजे गए लैंडर से संपर्क टूटने पर प्रधानमंत्री की सहानुभूति को दिखा रहे हैं.

आर प्रसाद | फोटो : इकॉनोमिक टाइम्स

आर प्रसाद इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के पूर्व एमएलए बलदेव कुमार द्वारा भारत सरकार से राजनैतिक शरण मांगने को दर्शा रहे हैं.

मंजुल | फोटो : फर्स्टपोस्ट

1 सितंबर को लागू हुए मोटर वाहन कानून की कड़े चालान की वजह से आलोचना होनी चाहिए. लेकिन मंजुल एक नई समस्या की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिसमें ड्राइवर के कपड़े पहनने के तरीकों पर सवाल कर रहे हैं.

सजिथ कुमार | फोटो : डेक्कन हेराल्ड

सजिथ कुमार का कहना है कि जब से मोदी सरकार 2019 में सत्ता में लौट कर आई है तब से विपक्ष पिछड़ता हुआ दिख रहा है.

आलोक निरंतर | फोटो : सकल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर अभिनेत्री से नेत्री बनीं उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस पार्टी छोड़ने को चित्रित कर रहे हैं जिसमें अभिनेत्री ने कहा था कि घर के भीतर ही राजनीति चल रही है, इस वजह से पार्टी छोड़नी पड़ रही है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments