scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमलास्ट लाफराहुल गांधी को कोई नहीं सुन रहा और कर्फ्यू के बीच कश्मीर में 'अच्छे दिन'

राहुल गांधी को कोई नहीं सुन रहा और कर्फ्यू के बीच कश्मीर में ‘अच्छे दिन’

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

कीर्तिश भट्ट कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की नियुक्ति पर तंज करते हैं.

आलोक निरंतर । सकाल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर सोनिया गांधी के अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर तंज करते हैं और बताते हैं कि उनके बेटे राहुल गांधी ने 20 महीने पहले उनकी जगह ली थी.

मंजुल । फर्स्ट पोस्ट

मंजुल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा राज्यसभा के उप-चुनाव के लिए राजस्थान से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने पर टिप्पणी करते हैं.

संदीप अध्वर्यु | द टाइम्स ऑफ इंडिया | ट्विटर

संदीप अध्वर्यु भी कांग्रेस पर टिप्पणी करते हैं, जिसमें गांधी परिवार के अलावा किसी और को अध्यक्ष बनाने की असमर्थता को दर्शाते हैं.

साजिथ कुमार/ डेक्कन हेराल्ड । ट्विटर

साजिथ कुमार पिछले सप्ताह अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में संचार और नागरिकों के आवागमन पर लगाए गए प्रतिबंधों पर कटाक्ष करते हैं.

सतीश आचार्य | ट्विटर

सतीश आचार्य महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खुद के प्रमोशन पर तंज करते हैं. बाढ़ राहत सामग्री पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तस्वीरें लगायी गयी हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments