दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के विशेष रूप से प्रदर्शित कार्टून में, संदीप अध्वर्यु अनुमान लगाते हैं कि अब केंद्रीय जांच ब्यूरो, नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ किसी भी तरह के आरोप साबित करने में नाकाम रहने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को कदम बढ़ाने के लिए कहा जा सकता है.
गल्फ न्यूज में संदीप आचार्य कंगना रनौत के दावे को फर्जी दिखाते हैं ठीक उसी तरह जैसे मणिकर्णिका फिल्म में उनका घोड़ा नकली था.
मंजुल इस बात का मजाक बनाते हैं कि अब जब कुछ ख़ास न्यूज़ चैनलों के सभी झूठे दावों को खारिज कर दिया गया है, तो वे अब ‘अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र’ का रोना रो सकते हैं.
कीर्तिश भट्ट बीबीसी में चैनलों के आज कल नए ट्रेंड रिया चक्रवर्ती की कार का पीछा करने को अपने कार्टून में दर्शाते हैं.
सकाल मीडिया ग्रुप में आलोक निरंतर बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर आने वाले बिहार चुनाव में टिकट के लिए अपमानित होने पर टिप्पणी करते हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)