दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में मंजुल एक मीम का जिक्र कर रहे हैं जो ट्विटर पर ट्रेंड है. इसमें लोगों से बचपन की यादों को अपनी उम्र बताए बिना शेयर करने की बता कही गई हैं. मंजुल भारत में बढ़ते सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर टिप्पणी करते हुए एक ऐसे युग को याद कर रहे हैं जिसमें ज्यादा एकता थी.
साजिथ कुमार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं जिन्होंने ट्विटर को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है कि उनके अकाउंट पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं.
संदीप अध्वर्यु ने गुरुवार को सरकार द्वारा टाटा ग्रुप को एयर इंडिया सौंपने को दिखाया है, जिसके बाद राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल करने वाली एक लंबी प्रक्रिया खत्म हो गई.
आर प्रसाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2018 की किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार में कुछ महीने पहले हुई रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा को लेकर युवाओं के विरोध प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया है. जैसे ही विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, प्रयागराज में छह पुलिस अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों की पिटाई के वीडियो के वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया, जबकि गया में एक ट्रेन के कोच में आग लगा दी गई.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आने के साथ, कीर्तिश भट्ट राजनेताओं को गणतंत्र दिवस पर ब्रेक के बाद अपनी सामान्य चुनावी गणना में वापसी आने को दर्शा रहे हैं. वो दिखा रहे हैं कि ‘अनेकता में एकता’ केवल 26 जनवरी के लिए थी. कीर्तिश ने एक नेता को स्थानीय निवासियों से उनके धर्म और जाति के बारे में पूछते हुए दिखाया है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)