scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमलास्ट लाफआर्यन खान केस के बाद खूब चर्चा में रही NCB और कोर्ट ने कैसे इसे 'हैप्पी दिवाली' में बदल दिया

आर्यन खान केस के बाद खूब चर्चा में रही NCB और कोर्ट ने कैसे इसे ‘हैप्पी दिवाली’ में बदल दिया

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में सजिथ कुमार ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर तंज करते हुए कहा है कि यह आर्यन खान मामले की वजह से काफी चर्चा में है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 2 अक्टूबर को एक क्रूज पर छापेमारी के दौरान ड्रग्स मिलने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन को जमानत दे दी.

मंजुल | News9

मंजुल आर्यन खान की जमानत के फैसले के संदर्भ में पिछले साल की एक रिपोर्ट को उजागर कर रहे हैं जिसमें बताया गया है कि भारत में 70 प्रतिशत कैदियों के मामले अदालत में विचाराधीन हैं.

नाला पोन्नप्पा | Twitter/@PonnappaCartoon

नाला पोन्नप्पा आर्यन खान मामले के बारे में बताते हुए ‘आर्यन आक्रमण सिद्धांत’ पर तंज कस रहे हैं.

ई.पी. उन्नी | The Indian Express

ई.पी. उन्नी पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेशों और दिवाली की छुट्टी से पहले आर्यन खान की जमानत को दर्शा रहे हैं.

कीर्तिश भट्ट | BBC News Hindi

कीर्तिश भट्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का जिक्र कर रहे हैं जिन्होने ‘सुरक्षा‘ का हवाला देते हुए मुंबई में अपना शो रद्द कर दिया. दरअसल, फारूकी को बजरंग दल के सदस्यों की तरफ से धमकियां और उनके खिलाफ कई दक्षिणपंथी समूह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इनका आरोप है कि फारूकी के शो का कॉन्टेंट ‘हिंदू विरोधी’ होता है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments