दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में मंजुल हैदराबाद रेप और मर्डर केस में उन आरोपियों की लिंचिंग को लेकर सांसदों पर तंज कसते हैं, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता लिंचिंग को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग करते रहे हैं.
सतीश आचार्य दर्शाते हैं कि मोदी सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 को पारित करने की कोशिश में व्यस्त है और भारत की अर्थव्यवस्था निराशाजनक रूप से निम्न स्तर पर है.
साजिथ कुमार एनसीपी चीफ शरद पवार के खुलासे को बताते हैं शरद पवार ने कहा था कि उनकी बेटी सुप्रिया सुले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री का पद ऑफर किया था लेकिन शरद पवार ने उनके साथ गठबंधन करने से मना कर दिया था.
कीर्तीश भट्ट भी बढ़ती प्याज़ की कीमतों को दर्शाते हैं.
आलोक निरंतर बताते हैं कि कैसे कांदा (प्याज) के बिना पोहा बनता है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)