scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ : बेटे को खोने के बाद गंगा दुःखी और #मीटू का तूफ़ान जारी

लास्ट लाफ : बेटे को खोने के बाद गंगा दुःखी और #मीटू का तूफ़ान जारी

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

(चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.)

गोपाल शून्य । बीबीसी न्यूज़ मराठी

बीबीसी मराठी में गोपाल शून्य हमें याद दिलाते हैं कि उम्र की परवाह किये बिना महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया और #MeToo सभी पर लागू होता है.

हेमंत मोरपारिया । मुंबई मिरर

मुंबई मिरर में हेमंत मोरपारिया भी #MeToo आंदोलन को दर्शाते हैं और सुझाव देते हैं कि पुरुषों को पकड़ा गया है. अब उन्हें एकसाथ माफ़ी मांगनी चाहिए.

मंजुल । मिड-डे

मिड-डे में मंजुल के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक संदेश है – यदि एमजे अकबर के ख़िलाफ़ लगे यौन उत्पीड़न के कई आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो यह 2019 में मोदी के फिर से चुने जाने की संभावनाओं को नुकसान पंहुचा सकता है.

सोहम सेन | दिप्रिंट

दिप्रिंट के सोहम सेन ने सुझाव दिया कि एमजे अकबर, जो भारतीय पत्रकारिता में एक बड़े व्यक्ति हैं. उन्होंनेे टेलीग्राफ और द एशियन एज अख़बार की स्थापना की थी. अब वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी जैसे मंत्रियों पर बोझ हैं.

 

मीका अज़ीज़ । ट्विटर

महिलाओं के द्वारा एमजे अकबर पर बड़ी तादाद में आरोप लगाने पर मीका अज़ीज़ अकबर के नाम और ओहदे पर कटाक्ष करते हैं.

इरफ़ान । जनसत्ता

जनसत्ता में इरफान जेल के अपरिचित परिवेश पर टिप्पणी करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आम्रपाली समूह के तीन निदेशकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है.

संदीप अध्वर्यु । द टाइम्स ऑफ़ इंडिया

द टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अध्वर्यु ने टिप्पणी की है कि एचएएल को डसॉल्ट एविएशन द्वारा आघात पहुंचाया गया था. जिसने अनुभवी लड़ाकू जेट निर्माता एचएएल के ऊपर अनुभवहीन रिलायंस डिफेंस को ऑफसेट पार्टनर के रूप में चुनने पर जोर दिया था .

सतीश आचार्य । ट्विटर

सतीश आचार्य पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल की मौत पर प्रतिक्रिया देते हैं, जो गंगा को स्वच्छ करने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर थे. गंगा मां राजनेताओं से बोल रही हैं कि वो घड़ियाली आंसू जीडी अग्रवाल के लिए बहाएं न कि गंगा को गंदा करने के लिए.

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

share & View comments