scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफकोविड के खिलाफ मोदी की 'सफल' लड़ाई और वैक्सीन सर्टिफिकेट पर कौन चाहता है अपना चेहरा?

कोविड के खिलाफ मोदी की ‘सफल’ लड़ाई और वैक्सीन सर्टिफिकेट पर कौन चाहता है अपना चेहरा?

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

आज के फीचर्ड कार्टून में संदीप अध्वर्यु गृह मंत्री अमित शाह के उस कमेंट पर कटाक्ष कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की लीडरशिप में भारत ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ सफल लड़ाई लड़ी है.

ईपी उन्नी | दि इंडियन एक्सप्रेस

वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट के ऊपर पीएम मोदी की फोटो लगाने के सरकार के फैसले पर कटाक्ष कर रहे हैं ईपी उन्नी. सरकार के इस कदम की आलोचना चुनाव आयोग और विपक्षी पार्टियों ने भी की थी. इसके अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अपनी फोटो लगवा दी थी.

किर्टिश भट्ट | Twitter @kritishbhat

12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द होने और कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाओं की वजह से लोगों में व्याप्त भय, जिसमें कहा गया है कि यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है.

आलोक निरंतर | Twitter @caricatured
आलोक निरंतर अपने कार्टून के जरिए डीज़ल-पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को लेकर कटाक्ष कर रहे हैं खासकर तब जब पिछले साल पहले से ही कुकिंग ऑयल के दाम काफी बढ़े हुए थे.
सजित कुमार | Twitter @sajithkumar
सजित कुमार उन रिपोर्ट की तरफ ध्यान खींच रहे हैं जिनमें इस बात की संभावना ज़ाहिर की गई है कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनावों के पहले राम मंदिर के निर्माण का काम पूरा कर दिया जाएगा, जबकि सत्ताधारी पार्टी कोविड-19 संबंधित नियमों की अनदेखी कर रही है.
इस कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.
share & View comments