scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमलास्ट लाफएक मुख्यमंत्री की 'प्राइम-आत्मा' और 'पूराने' जैसे बिहार के नए बॉस से मिलिए

एक मुख्यमंत्री की ‘प्राइम-आत्मा’ और ‘पूराने’ जैसे बिहार के नए बॉस से मिलिए

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के चित्रित कार्टून में, आलोक निरंतर, अंतरात्मा (‘विवेक’ और ‘आत्मा’) शब्द के दो अर्थ निकाल कर तंज कस रहे हैं. वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 के आम चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में प्रधान मंत्री बनने की इच्छा जता रहे हैं. हाल फिलहाल में बिहर में जेडीयू ने बीजेपी का दामन छोड़कर महागठबंधन का हाथ थाम लिया है और इस तरह से राज्य में महागठबंधन की सरकार की वापसी हुई है.

R. Prasad | Twitter@rprasad66 | The Economic Times
आर. प्रसाद | Twitter@rprasad66 | The Economic Times

आर. प्रसाद ने नीतीश कुमार के बदलते राजनीतिक गठजोड़ के इतिहास पर टिप्पणी की है जिसमें राजद के संरक्षक लालू प्रसाद यादव के साथ गठजोड़ और मतभेद शामिल हैं. नीतीश के जनता दल (यूनाइटेड) ने 2015 में राजद के साथ गठबंधन में सरकार बनाई थी, लेकिन गठबंधन से बाहर हो गए और 2017 में भाजपा के साथ सरकार बनाई.

Sandeep Adhwaryu | The Times of India
संदीप अध्वर्यु | The Times of India

संदीप अध्वर्यु ने नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया है जो 2005 से लगभग लगातार बिहार पर शासन कर रहे हैं.

Kirtish Bhatt | Twitter/@Kirtishbhat | BBC Hindi
कीर्तिश भट्ट | Twitter/@Kirtishbhat | BBC Hindi

कीर्तिश भट्ट ने बिहार में नए जद (यू)-राजद गठबंधन की ओर इशारा करते हुए कहा कि “डंडा” बदल सकता है लेकिन “झंडा” वही रहता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

Sajith Kumar | Twitter
साजिथ कुमार | Twitter

साजिथ कुमार ने हरियाणा में दुकान पर ग्राहकों को कथित तौर पर राशन लेने के लिए पहले 20 रुपए में राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए मजबूर किए जाने की खबरों पर टिप्पणी की है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments