scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमलास्ट लाफबहनजी और नेताजी की साझा रैली, लेकिन 'आएगा तो मोदी ही.'

बहनजी और नेताजी की साझा रैली, लेकिन ‘आएगा तो मोदी ही.’

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:
दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून.
चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.
Sandeep-adhwaryu-The-Times-of-India-4
संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

तमिलनाडु के वैल्लोर में चुनाव प्रचार के दौरान इनकम टैक्स द्वारा अघोषित संपत्ति मिलने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए 18 अप्रैल को वहां होने वाला चुनाव रद्द कर दिया. संदीप अध्वर्यु इस पर व्यंग करते हुए.

Sajith-Kumar-Deccan-Herald-
साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार ने गुरुवार को भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंके जाने पर कटाक्ष किया है.

alok-Nirantar-sakal-Media-Group-
आलोक निरंतर | सकल मीडिया ग्रुप

भाजपा द्वारा साध्वी प्रज्ञा को भोपाल लोकसभा सीट से टिकट दिए जाने पर व्यंग करते आलोक.

Mahamud-Twitter
महमूद | ट्विटर

ओडिशा के संबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने वाले आईएएस अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग (ईसी) ने निलंबित कर दिया. महमूद इस घटना पर कटाक्ष करते हुए.

Kirtish-Bhatt-BBC-
कीर्तिश भट्ट | बीबीसी हिंदी

कीर्तिश भट्ट ने साध्वी प्रज्ञा द्वारा कल दिए गए बयान ‘मुसलमान हमारे अपने लोग हैं’ पर व्यंग करते हुए.

Satish-Acharya-Twitter
सतीश आचार्य | ट्विटर

सतीश आचार्य ने किसी जमाने में कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे बसपा प्रमुख मायावती और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को एक ही मंच पर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पर व्यंग किया है. कार्टूनिस्ट अपने चित्रण को उस घटना से जोड़ते हुए, जब कुछ महीने पहले सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी.

Suhail-Naqshbandi-Greater-Kashmir
सुहैल नक्शबंदी | दि ग्रेटर कश्मीर

जम्मू व कश्मीर में चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों (पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस) पर व्यंग करते सुहैल नक्शबंदी.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments