scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ : ममता बनर्जी 'परिबोर्तन' चाहती हैं और भाजपा ने किया निवेश

लास्ट लाफ : ममता बनर्जी ‘परिबोर्तन’ चाहती हैं और भाजपा ने किया निवेश

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

सतीश आचार्य । ट्विटर

सतीश आचार्य तृणमूल कांग्रेस के स्लोगन ‘परिबोर्तन’ पर तंज करते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के द्वारा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 2021 के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए हायर करने को दर्शाते हैं.

 

कीर्तीश भट्ट । बीबीसी न्यूज़ हिंदी

कीर्तिश भट्ट लोकसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव में खर्च किये गए पैसों पर तंज कसते हैं. एक निजी संस्था द्वारा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव में कुल 60,000 करोड़ का  45 प्रतिशत खर्च भाजपा ने ही  किया है. भट इसे खर्च कि जगह निवेश बताते हैं.

महमूद । ट्विटर

महमूद नई नरेंद्र मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह की बढ़ती प्रमुखता पर टिपण्णी करते हैं. क्योंकि पीएम ने कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया और शाह को उनमें से दो का प्रमुख बनाया है. कार्टूनिस्ट सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घटते प्रभाव को दर्शाते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

मोदी सरकार ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की संभावित आशंकाओं को दर्शाते हुए, साजिथ कुमार ने नवंबर 2016 की विमुद्रीकरण नीति का सन्दर्भ देकर चुटकी लेते हैं.

 

नाला पोन्नपा । ट्विटर

नाला पोनप्पा नई शिक्षा नीति के मसौदे के विरोध पर टिप्पणी करते हैं. मसौदे के लेकर दक्षिण भारतीय राज्यों में ‘हिंदी थोपने’ के एक तरीके के रूप में देखा जा रहा है.

 

संदीप अध्वर्यु | टाइम्स ऑफ़ इंडिया

डान क्विग्जोट के नावेल का जिक्र करते हुए संदीप अध्वर्यु ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हैं. जिसमें भारत में चल रहे जल संकट को भारत के इतिहास में सबसे बुरे संकट के तौर देखा जा रहा है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments