scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ़: दीदी के बंगाल में मौतें और चाचा के डांस का असर

लास्ट लाफ़: दीदी के बंगाल में मौतें और चाचा के डांस का असर

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

जनसत्ता  में इरफान राजनेताओं को हरियाणा किसान के संकट की देखभाल नहीं करने के लिए उपहास कर रहे है। पंजाब और हरियाणा के कई किसानों ने केंद्र की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए फल, दूध और सब्जियों की आपूर्ति को रोक दिया।

फर्स्टपोस्ट  में मंजुल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत को चित्रित कर रहे है जिसमें  टीएमसी और बीजेपी के बीच आरोप- प्रत्यारोप के खेल को दर्शा रहे है । मंजुल ने सुझाव दिया कि ममता बनर्जी ‘दीदी’ के राज्य में भाजपा में शामिल होना राजनीतिक आत्महत्या है।

मीका अज़ीज़ इंडियन एक्सप्रेस  में आरएसएस कार्यक्रम में बोलने के लिए निमंत्रण स्वीकार करने के लिए प्रणब मुख़र्जी का मज़ाक उड़ा रहे है ।अपनी स्वीकृति के विवाद के बारे में मुखर्जी ने कहा कि जो कहना है नागपुर में कहेंगे।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

द हिंदू  में सुरेंद्र कर्ज़ में डूबे एयर इंडिया का मज़ाक उड़ाते है , जिसे कोई भी खरीदने को तैयार नहीं है।

संजीव श्रीवास्तव रातो -रात इंटरनेट सनसनीखेज बन गए जब शादी समाराहों के दौरान डांस करने वाला एक वीडियो वायरल हो गया। दैनिक जागरण में माधव जोशी ने सुझाव दिया कि चुनावी थकावट से छुटकारा पाने के लिए राजनीतिक नेता वायरल वीडियो में नृत्य कर रहे हैं।

RSS event
मीका अज़ीज़ | इंडियन एक्सप्रेस
election news
माधव जोशी | दैनिक जागरण

Read in English : Last Laughs: Deaths in Didi’s Bengal and dancing uncle’s impact

share & View comments