दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के विशेष कार्टून में साजिथ कुमार बताते हैं कि कैसे नफरत का जाल आसानी से फैल सकता है. वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शिक्षक के बारे में वायरल वीडियो का जिक्र कर रहे है, जिसने कथित तौर पर एक मुस्लिम छात्र द्वारा होमवर्क नहीं करने पर बाकी बच्चों से उसे थप्पड़ मारने के लिए कहा था. टीचर पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने का भी आरोप है.
इस कार्टून में भी, सतीश आचार्य मुज़फ़्फ़रनगर की घटना की ओर इशारा करते हैं, और बताते हैं कि यह कैसे एक बच्चे को मानसिक रूप से परेशान कर सकता है.
कार्टूनिस्ट नाला पोनप्पा ने 23 अगस्त को अंतरिक्ष एजेंसी इसरो की ऐतिहासिक चंद्रमा लैंडिंग का जिक्र किया, जिसने भारत को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना दिया.
कार्टूनिस्ट ई.पी. उन्नी ने मुजफ्फरनगर घटना पर अपनी टिप्पणी को आधार बनाते हुए कहा कि कैसे “बुलडोजर न्याय” तेजी से अपराधियों के खिलाफ प्रतिशोध का हथियार बनता जा रहा है.