scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफ'मुज़फ्फरनगर स्कूल में नफरत' का माहौल और ISRO के रिटायरमेंट के बाद के प्लान

‘मुज़फ्फरनगर स्कूल में नफरत’ का माहौल और ISRO के रिटायरमेंट के बाद के प्लान

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष कार्टून में साजिथ कुमार बताते हैं कि कैसे नफरत का जाल आसानी से फैल सकता है. वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शिक्षक के बारे में वायरल वीडियो का जिक्र कर रहे है, जिसने कथित तौर पर एक मुस्लिम छात्र द्वारा होमवर्क नहीं करने पर बाकी बच्चों से उसे थप्पड़ मारने के लिए कहा था. टीचर पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने का भी आरोप है.

Satish Acharya | twitter/ @satishacharya
Satish Acharya | twitter/ @satishacharya

इस कार्टून में भी, सतीश आचार्य मुज़फ़्फ़रनगर की घटना की ओर इशारा करते हैं, और बताते हैं कि यह कैसे एक बच्चे को मानसिक रूप से परेशान कर सकता है.

Nala Ponnappa | twitter/ @PonnappaCartoon
Nala Ponnappa | twitter/ @PonnappaCartoon

कार्टूनिस्ट नाला पोनप्पा ने 23 अगस्त को अंतरिक्ष एजेंसी इसरो की ऐतिहासिक चंद्रमा लैंडिंग का जिक्र किया, जिसने भारत को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना दिया.

E P Unny | The Indian Express
E P Unny | The Indian Express

कार्टूनिस्ट ई.पी. उन्नी ने मुजफ्फरनगर घटना पर अपनी टिप्पणी को आधार बनाते हुए कहा कि कैसे “बुलडोजर न्याय” तेजी से अपराधियों के खिलाफ प्रतिशोध का हथियार बनता जा रहा है.

share & View comments