दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.
मायावती के ट्विटर ज्वाइन करने पर मंजुल उनके प्रेस कांफ्रस करने के स्टाइल पर चित्रण करते हुए.
संदीप अध्वर्यु सुझा रहे हैं कि 2014 में वाड्रा को चुनावी मुद्दा बनाने वाले मोदी, एक बार फिर से उसी ‘चेक’ को भुना रहे हैं.
मध्यप्रदेश में गौहत्या के कथित आरोप में एनआईए द्वारा तीन लोगों के खिलाफ रासुका लगने पर बीबीसी के कीर्तिश भट्ट अपने कार्टून से पाठकोंं को दोनों चित्र में अंतर ढूंढने को कह रहे हैं.
ईपी उन्नी इशारा करते हैं कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा गौ हत्या के आरोप में तीन लोगों पर रासुका लगाना बीजेपी के पार्टी के चुनाव चिन्ह की ओर इशारा करता है. जोकि मुख्यमंंत्री का पहला नाम भी है.
मनीलांड्रींग के केस में नाम आने के बाद भी प्रियंका गांधी द्वारा अपने पति के बचाव में उतरने पर चित्रण करते महमूद.
वीएचपी द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए राममंदिर निर्माण अभियान को स्थगित किए जाने पर आर प्रसाद व्यंग करते हुए कि यह राजनीति है जो भगवान का भविष्य निर्धारण करती है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी स्वामी द्वारा उनके सहयोगी कांग्रेस पर नियंत्रण नहीं होने पर व्यंग करते केशव
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)