scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमलास्ट लाफशाह के जूतों में नड्डा के कदम, सीके बोस के खून में 'आजा़दी' और 'विकास' की पहचान कैसे

शाह के जूतों में नड्डा के कदम, सीके बोस के खून में ‘आजा़दी’ और ‘विकास’ की पहचान कैसे

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फीचर कार्टून में सजिथ कुमार जेपी नड्डा को अमित शाह की जगह भाजपा अध्यक्ष बनने पर निशाना साध रहे हैं. कार्टूनिस्ट का कहना है कि नड्डा केवल शाह के नेतृत्व में ही काम करेंगे.

आलोक निरंतर | साकाल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को की गई परीक्षा पे चर्चा पर तंज कर रहे हैं जहां वो छात्रों, अध्यापकों और परिवार वालों से बात कर रहे हैं.

कीर्तीश भट्ट | बीबीसी हिंदी

कीर्तीश भट्ट भी परीक्षा पे चर्चा पर निशाना साध रहे हैं.

आर प्रसाद | इकॉनोमिक टाइम्स

आर प्रसाद पश्चिम बंगाल के भाजपा उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस के नागरिकता संशोधन कानून पर दिए गए बयान पर निशाना साध रहे हैं. बोस नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से हैं. सोमवार को उन्होंने कहा था कि भाजपा आतंक की राजनीति नहीं करती है और पार्टी को लोगों तक पहुंच कर इस कानून के फायदों के बारे में बताना चाहिए.

सतीश आचार्य | सिफी.कॉम

सतीश आचार्य ने पिछले महीने पीएम मोदी द्वारा संबोधित एक रैली में भीड़ को स्क्रीन करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा चेहरे की पहचान सॉफ्टवेयर के उपयोग पर टिप्पणी की.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments