दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में, आलोक निरंतर ईडी की जांच की ओर इशारा करते हैं जिसके कारण तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी को कथित पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. कार्टूनिस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘दीदी-ओ-दीदी’ के बयान पर तंज कस रहे हैं.
संदीप अध्वर्यु ने ममता बनर्जी की प्रतिष्ठित नीले-सफेद रंग की (टीएमसी का कलर) हवाई चप्पल का जिक्र करते हुए तंज किया है कि कैसे एसएससी भर्ती घोटाले में टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी की कथित भूमिका पश्चिम बंगाल के सीएम के पक्ष में ‘कांटा’ बन गई है.
साजिथ कुमार भी घोटाले के मद्देनजर ममता सरकार पर टिप्पणी कर रहे हैं.
आर. प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर अपनी राय दी जिसमें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 में किए गए संशोधनों को बरकरार रखा है.
कीर्तिश भट्ट ने संसद में एक सवाल के जवाब पर केंद्र पर कटाक्ष किया कि है जिसमें 2014 और 2022 के बीच केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले 22.05 करोड़ व्यक्तियों में से केवल 7.22 लाख या 0.33 प्रतिशत की नियुक्ति की गई थी.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)