scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफक्या ममता 'स्टेनलेस' और 'हत्याकांड' से बढ़कर हैं, भगवंत मान पर किसी की नजरें हैं

क्या ममता ‘स्टेनलेस’ और ‘हत्याकांड’ से बढ़कर हैं, भगवंत मान पर किसी की नजरें हैं

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर्ड कार्टून में सतीश आचार्य ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी की है, जहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता की हत्या के प्रतिशोध में भीड़ ने घरों में आग लगा दी और इसमें आठ लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई. कार्टूनिस्ट ने ममता के उस बयान पर जोर दिया है जिसमें उन्होंने इस घटना को ‘उचित नहीं’ ठहराते हुए कहा कि ‘ऐसी चीजें उन लोगों द्वारा की जाती हैं जो सरकार को परेशान करने और हमें बदनाम करने के लिए सत्ता में नहीं हैं.’

साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पूरे होने के तुरंत बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मोदी सरकार पर तंज कसा है. खासतौर से यूक्रेन-रूस जंग के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद पिछले साल नवंबर से भारत में ईंधन की कीमतें स्थिर हुई थीं.

आर प्रसाद | Economic Times

आर प्रसाद ने अपने कार्टून में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहली बार दिल्ली जाने की योजना का जिक्र किया है. आम आदमी पार्टी के सीमावर्ती राज्य में सत्ता में आने के बाद केंद्र की मान पर कड़ी नजर रखने की संभावना है.

संदीप अध्वर्यु | The Times of India

संदीप अध्वर्यु विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स पर तंज़ कस रहे हैं. यह घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के बारे में एक फिल्म है जिसका सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने काफी प्रचार किया है. साथ ही एक बहस और विवाद को जन्म दिया है. ज्यादातर पंडित कश्मीर नहीं लौट पाए हैं, सरकार उनके लिए बनाए जा रहे आवास को अभी तक सिर्फ 17 प्रतिशत ही पूरा कर पाई है.

नाला पोनप्पा | Twitter/@PonnappaCartoon

नाला पोनप्पा भी कश्मीर पर टिप्पणी कर रहे हैं जो अक्सर राष्ट्रीय ध्यान और बहस का केंद्र होता है. द कश्मीर फाइल्स ने नई बहस को जन्म दिया है. हालांकि जम्मू के अलावा, केंद्र शासित प्रदेश और भी हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments