दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर्ड कार्टून में सतीश आचार्य ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी की है, जहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता की हत्या के प्रतिशोध में भीड़ ने घरों में आग लगा दी और इसमें आठ लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई. कार्टूनिस्ट ने ममता के उस बयान पर जोर दिया है जिसमें उन्होंने इस घटना को ‘उचित नहीं’ ठहराते हुए कहा कि ‘ऐसी चीजें उन लोगों द्वारा की जाती हैं जो सरकार को परेशान करने और हमें बदनाम करने के लिए सत्ता में नहीं हैं.’
साजिथ कुमार ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पूरे होने के तुरंत बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मोदी सरकार पर तंज कसा है. खासतौर से यूक्रेन-रूस जंग के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद पिछले साल नवंबर से भारत में ईंधन की कीमतें स्थिर हुई थीं.
आर प्रसाद ने अपने कार्टून में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहली बार दिल्ली जाने की योजना का जिक्र किया है. आम आदमी पार्टी के सीमावर्ती राज्य में सत्ता में आने के बाद केंद्र की मान पर कड़ी नजर रखने की संभावना है.
संदीप अध्वर्यु विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स पर तंज़ कस रहे हैं. यह घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के बारे में एक फिल्म है जिसका सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने काफी प्रचार किया है. साथ ही एक बहस और विवाद को जन्म दिया है. ज्यादातर पंडित कश्मीर नहीं लौट पाए हैं, सरकार उनके लिए बनाए जा रहे आवास को अभी तक सिर्फ 17 प्रतिशत ही पूरा कर पाई है.
नाला पोनप्पा भी कश्मीर पर टिप्पणी कर रहे हैं जो अक्सर राष्ट्रीय ध्यान और बहस का केंद्र होता है. द कश्मीर फाइल्स ने नई बहस को जन्म दिया है. हालांकि जम्मू के अलावा, केंद्र शासित प्रदेश और भी हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)