दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के चित्रित कार्टून में, सतीश आचार्य अपने खराब शासन और महंगाई, बेरोजगारी और देश में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जैसे मुद्दों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हैं.
कीर्तिश भट्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कथित रूप से आलोचना करने के लिए प्रोफेसर योगेश सोमण को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के बाद, मुंबई विश्वविद्यालय पर तंज कसते हैं.
मंजुल महाराष्ट्र में राहुल गांधी की आलोचना पर प्रोफेसर सोमण को छुट्टी पर भेजने को प्रदर्शित करते हैं.
नाला पोनप्पा इस सप्ताह के शुरू में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के उस बयान को दर्शाते हैं जिसमें उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून को ‘महज बुरा’ कहा था.
आर. प्रसाद सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे की हालिया टिप्पणी पर प्रकाश डालते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि धारा 370 को खत्म करना एक ऐतिहासिक कदम था.
साजिद कुमार जेएनयू के वाइस चांसलर ममीडाला जगदीश कुमार की एक मजाकिया तस्वीर के जरिए चुटकी लेते हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)