scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमलास्ट लाफकर्नाटक चुनाव पर हो-हल्ला और गो-फर्स्ट के दिवालिया होने की मची हलचल

कर्नाटक चुनाव पर हो-हल्ला और गो-फर्स्ट के दिवालिया होने की मची हलचल

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं.जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष रूप से प्रदर्शित कार्टून में, नाला पोनप्पा ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों को दर्शाया है कि कैसे वहां के नागरिक अपनी उंगलियों पर लगे ‘नीली स्याही के निशान’ को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह डिक्लेयर कर रहे हैं कि उन्होंंने मतदान किया है.

मिका अजीज | Twitter/@MikaAziz

मीका अज़ीज़ कर्नाटक चुनावों पर चित्रण करते हैं. उन्होंने किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक की ओर इशारा करते हुए एक नागरिक को ‘लोकतंत्र’ के लिए मतदान कर एक कथित नेता पर पैर रख कर जश्न मनाते हुए दिखाते हैं, जो एक ‘राजा’ का जयकारे कर रहा है.

सतीश आचार्य ‘द केरला स्टोरी’ के ट्रेलर पर कटाक्ष करते हैं, जिसमें पहले दावा किया गया था कि केरल की 32,000 महिलाएं आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं, लेकिन बाद में विरोध का सामना करने के बाद में यह बात ‘3 महिलाओं’ में पर आ गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आलोक निरंतर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की विवादास्पद गिरफ्तारी को चित्रित कर रहे हैं. पूरे पाकिस्तान में उनके समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को पीटीआई के अध्यक्ष खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.

कीर्तीश भट्ट ने गो-फर्स्ट एयरलाइंस के दिवालिएपन मामले पर टिप्पणी करते हैं, एयरलाइन ने एक नोटिस प्रकाशित किया है, जिसमें घोषणा की है कि उसकी उड़ानें 12 मई तक निलंबित कर दी गई हैं. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने बुधवार को एयरलाइंस को खुद को दिवालिया घोषित करने की मंजूरी दे दी है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments