scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमलास्ट लाफबिना नाम छोड़े वोट कैसे मांगें और जल-जमाव वाले बेंगलुरु में काम करने का सबसे तेज तरीका

बिना नाम छोड़े वोट कैसे मांगें और जल-जमाव वाले बेंगलुरु में काम करने का सबसे तेज तरीका

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष रूप से प्रदर्शित कार्टून में, आलोक निरंतर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुंबई यात्रा पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिसके दौरान उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और कथित तौर पर भाजपा नेताओं से कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 2019 में पीएम मोदी के नाम और देवेंद्र फडणवीस द्वारा किए गए कार्यों पर ‘वोट मांगे’.

R. Prasad | Twitter@rprasad66 | The Economic Times
आर. प्रसाद | Twitter@rprasad66 | The Economic Times

आर. प्रसाद ने सीपीआई (एम) पर टिप्पणी की है क्योंकि केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के इशारे पर प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

Kirtish Bhatt | Twitter/@Kirtishbhat | BBC Hindi
कीर्तिश भट्ट | Twitter/@Kirtishbhat | BBC Hindi

कीर्तिश भट्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ट्रोलिंग का हवाला दिया, जिन्होंने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली के दौरान कहा था कि आटा (गेहूं का आटा), जो ‘पहले 22 रुपये प्रति लीटर था, अब 40 रुपये प्रति लीटर है.’ बाद में उन्होंने इसे किलो में ठीक कर के कहा था.

Sajith Kumar | Twitter
साजिथ कुमार | Twitter

साजिथ कुमार बताते हैं कि कैसे बेंगलुरू के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश से जलभराव हो गया है, जिसे भारत की सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है. इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मराठाहल्ली, आउटर रिंग रोड, महादेवपुरा, व्हाइटफील्ड और बोम्मनहल्ली को सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

Nala Ponnappa | Twitter/@PonnappaCartoon
नाला पोनप्पा | Twitter/@PonnappaCartoon

नाला पोनप्पा ने भी बेंगलुरु के नागरिक निकाय की विफलता पर अपनी राय दी है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments