दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर्ड कार्टून में संदीप अध्वर्यु भारतीय राजनीति में ‘स्लाइस ऑफ पावर’ को सेंकने या बनाने के लिए सही सामग्रियों की लिस्ट बता रहे हैं.
आर प्रसाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर व्यंग्य कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे लोकतांत्रिक नेता हैं.
आलोक निरंतर उस बात पर टिप्पणी कर रहे हैं जिसमें आसमान छूटी पट्रोल की कीमतों को सरकार उचित ठहराते हुए कह रही है कि वैक्सीन जैसे सरकारी ख़र्च के लिए पैसों की ज़रूरत है.
सजित कुमार सुझाव दे रहे हैं कि जब कोयला भंडारण खतरनाक लेवल पर नीचे गिर जाए और केंद्र सरकार लगातार इसकी कमी से इंकार करता रहे, तब भारत में बिजली संकट को कैसे हल किया जाए.
भारत ईंधन और बिजली के संकट की दोहरी मार झेल रहा है ऐसे में ईपी उन्नी ने बिजली और ईंधन से चलने वाली ‘हाइब्रिड कार’ खरीदने की चेतावानी दी है.
नाला पोनप्पा ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के काम नहीं करने पर गुस्सा फूटने के बाद उसके द्वारा सड़कों के गड्ढे भरे जाने दिए जाने पर तंज कस रहे हैं.
कीर्तिश भट्ट ने इस कार्टून में पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और फेडरल मिनिस्टर अली अमीन गंडापुर की लोगों को इससे निपटने के लिए ‘चाय में चीनी कम डालने और खाना कम खाने’ की सलाह की आलोचना की है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)